रायसेन जिले के थाना बाड़ी में पदस्थ मोहनीश मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई के के गौ तस्करी के लिए एक ट्रक जा रहा हे तत्काल रात्रि में प्रधान आरक्षक मोहनीश मिश्रा आरक्षक सोहन को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक गाय से भरा ट्रक नागिन मोड़ से बरेली तरफ जा रहा है मुखबिर से प्राप्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुंचे ट्रक को कड़ी मेहनत से रोका जिसमें 14 नाग गाय के बछड़े थे जिन्हें गाड़ी सहित थाने लाया थाने पर अपराध कायम कर गायों का मेडिकल कराकर समनापुर गौशाला में छोड़ा बाद मुलजिम को न्यायालय बरेली पेश कराया जहां पर उन्हें जेल सुरक्षा में छोड़ा गया
