मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पूरी वारदात जहांगीराबाद की है।


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पूरी वारदात जहांगीराबाद की है।

दरअसल, अमवाली मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी शहजाद की बहन घर आई थी। इसी दौरान उसने बच्ची की गर्दन पर छुरी चला दी जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मासूम के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। वह बी.एस.सी. कर चुका है। फिलहाल उसे थाने में लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या का खुलासा होगा ।

Author

Next Post

यूपी वाले योगी जी इन दिनों गजब फॉर्म में हैं।

Mon Sep 2 , 2024
Post Views: 607 राजेंद्र शर्मा के तीन व्यंग्य 1. आने भी दो यारो! यूपी वाले योगी जी इन दिनों गजब फॉर्म में हैं। विधानसभा तक में ऊंची सोच के चौके-छक्के जड़े जा रहे हैं और वह भी पूरी तरह से स्वावलंबी तरीके से। विपक्ष वालों की गेंद आने तक के […]

You May Like

error: Content is protected !!