सोहागपुर नर्मदापुरम। एनसीसी कैडेटों ने किया पौधा रोपण।


सोहागपुर नर्मदापुरम। एनसीसी कैडेटों ने किया पौधा रोपण।

शासकीय सीएम राइज़ विद्यालय के छात्र 13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम द्वारा एक पौधा मां के नाम लगाया स्कूल प्राचार्य राम किशोर दुबे व एनसीसी ए.एन.ओ ऑफिसर राम कुमार पाठक के आदेश अनुसार पौधा रोपण किया गया। भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए अभियान को लेकर संपूर्ण भारत में शासकीय अशासकीय स्तर पर पौधा रोपण किया जा रहा है। पर्यावरण के संतुलन प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए बढ़े स्तर पर पौधा रोपण किया जा रहा है। वही भारत की सभी एनसीसी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान,श्रमदान कर नदियों का संरक्षण,पौधा रोपण, आपदाओं से बचाव के लिए देश के लिए कार्य कर रही है। वही स्कूली छात्रों को एनसीसी ज्वाइन करके एकता अनुशासन की सिख भी दी जा रही है।

एनसीसी कैडेट Ex SGT प्रियांशु धारसे, जिसाब उइके,अजय, रोहित कैडेट उपस्थित रहे।

Author

Next Post

कश्मीर की समस्या को सुलझाने के लिए विवेक की आवश्यकता है__

Mon Sep 2 , 2024
Post Views: 400 दिव्य_चिंतन कश्मीर की समस्या को सुलझाने के लिए विवेक की आवश्यकता है__ हरीश मिश्र राहुल गांधी और विपक्ष को अभी कश्मीर यात्रा नहीं करनी चाहिए। यह यात्रा राष्ट्र हित में नहीं होगी। विपक्ष के नेता अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीर के हालात जानने नहीं, वह पूरे देश […]

You May Like

error: Content is protected !!