कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

रायसेन, 13 मई 2024
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो गई है। जिले में मतदान प्रतिशत भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी 04 जून को लोकसभा निर्वाचन की मतगणना होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा बैठक में उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान अभी तक उपार्जित की गई उपज की मात्रा, उपज के सुरक्षित भण्डारण आदि की जानकारी लेते हुए शासन की गाइडलाइन अनुसार उपज की खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान पेयजल वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि नागरिकों को पेयजल के लिए परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करें। पेयजल संबंधी शिकायत या सूचना प्राप्त होने पर तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, पीएचई, राजस्व सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी मतदान कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम श्री पीसी शाक्या, सेक्टर अधिकारी, पुलिस सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

Author

Next Post

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रायसेन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Mon May 13 , 2024
Post Views: 137 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रायसेन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन रायसेन, 13 मई 2024 प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ हेतु कार्य करने वाली संस्था […]

You May Like

error: Content is protected !!