➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार ➡️➡️➡️
➡️लखनऊ-सीएम का लापरवाही,भ्रष्टाचार पर फिर चला चाबुक, 28 चकबंदी अधिकारियों पर सीएम ने की कार्रवाई, सीएम के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई, चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में लापरवाही,भ्रष्टाचार, लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई , 8 मंडलों के अधिकारियों को किया गया निलंबित , निलंबन, पद से हटाने, जवाब तलब,अनुशासनात्मक कार्रवाई , बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, उप संचालक चकबंदी पर एक्शन , सहायक चकबंदी, चकबंदीकर्ता पर किया गया एक्शन, सीएम के निर्देश पर चकबंदी लेखपाल पर लिया गया एक्शन , सेवाकाल के दौरान अनियमितता पर पेंशन में होगी कटौती, सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी की पेंशन में होगी कटैती , 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा
➡️लखनऊ-यूपी टी-20 लीग का आज सातवां दिन, आज 3 बजे से लखनऊ इकाना में मैच , गोरखपुर लायंस-मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच, गोरखपुर लायंस ने जीता टॉस,बालिंग करेंगे
➡️लखनऊ-UP में कॉन्टैक्टलेस,फेसलेस सर्विसेस का बढ़ेगा दायरा, सीएम के विजन अनुसार ‘ई-ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट’ बनेगा जरिया, आधुनिक सेवाओं में होगा व्यापक स्तर पर विस्तार प्रदेश में जल्द ही लोगों की आधुनिक सेवाओं में विस्तार, लोगों को नहीं काटना होगा सरकारी विभागों का चक्कर, अब ऑनलाइन ही ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन’ होगा उपलब्ध
➡️लखनऊ-पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण जल्द, 7 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लोकार्पण करेंगे , राज्यपाल और सीएम योगी लोकार्पण कार्यक्रम में रहेंगे, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है गोरखपुर सैनिक स्कूल, खाद कारखाना परिसर में 49 एकड़ में बना है स्कूल, 49 एकड़ में 176 करोड़ की लागत से बना सैनिक स्कूल, लोकार्पण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू
➡️लखनऊ-समुन्नति एफपीओ कॉन्क्लेव का चौथा संस्करण, ‘कृषि क्षेत्र में स्थिरता’ थीम पर केंद्रित होगा कार्यक्रम, 500 एफपीओ, कृषि क्षेत्र से जुड़े MSME होंगे शामिल, विश्वविद्यालयों के 700 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल, कॉर्पोरेट्स,अनुसंधान संस्थानों से प्रतिभागी होंगे शामिल, 3 और 4 सितंबर 2024 को हैदराबाद में आयोजित होगा
➡️मेरठ-मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन में अभद्रता, आज ही पीएम मोदी ने ट्रेन का किया है उद्घाटन, खाना लेने जा रही युवती से अभद्रता, बदसलूकी कीबीजेपी कार्यकर्ता पर युवती से बदसलूकी का आरोप, मेरठ से लखनऊ के लिए निकली ट्रेन में भारी हंगामा
➡️प्रतापगढ़- अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के दो ठग गिरफ्तार, ठगने वाले गिरोह के दो ठगों को एसटीएफ ने पकड़ा, पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का देते थे झांसा, पास कराने के नाम पर लेते थे 10 से 15 लाख रूपये, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात बरामद, एक ठग मानिकपुर का, दूसरा जौनपुर का बताया गया, पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में जुटी, मानिकपुर थाना इलाके में एसटीएफ ने दोनों को पकड़ा.
➡️भदोही- शाखा छोड़कर दूसरे जिले के आधार केंद्र पर बैठा डाकिया, संदिग्ध बर्थ सर्टिफिकेट से आधार कार्ड बना रहा डाकिया, संदिग्ध बर्थ सर्टिफिकेट से आधार कार्ड बनाकर वसूली, प्रयागराज के भीटी स्थित निजी आधार सेंटर पर बैठता है, भदोही के बारीपुर शाखा के पोस्टमैन वीडियो आया सामने.
➡️मेरठ-वकीलों ने पुलिस कस्टडी में आरोपियों को पीटा, पुलिस कस्टडी में पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की मौजूद में कचहरी परिसर में की गई पिटाई, आरोपियों ने कोर्ट में वकीलों से की थी अभद्रता, पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आरोपियों को बचाया, लिसाड़ी गेट पुलिस कोर्ट लेकर आरोपियों को पहुंची थी
➡️बाराबंकी – तेंदुआ दिखने से लोगों में मचा हड़कंप, रामनगर तहसील के तराई के पुरैना गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने आज फिर देखा तेंदुआ, गांव के लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में कर रही सघन कांबिंग, पिंजरा और जाल लगाकर तेंदुए की तलाश में सघन कांबिंग जारी, सूचना पर मौके पर पहुंचे चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट, अन्य अधिकारी, रामनगर तहसील क्षेत्र के तराई में स्थित पुरैना गांव का मामला.
➡️जालौन- राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉ.से अभद्रता , मेडिकल कॉलेज में तैनात लिपिक ने रूम में जाकर की अभद्रता, जूनियर महिला डॉक्टर के हॉस्टल के रूम में जाकर की अभद्रता, जूनियर महिला डॉ.के रूम में राखी लेकर पहुंचे लिपिक ने की अभद्रता, डॉ. की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस किया दर्ज, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना के बाद लिपिक को किया निलंबित, उरई कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के कैंपस का मामला
➡️संभल – ईंट से कुचलकर व्यक्ति की निर्मम हत्या, मजदूरी करने गए व्यक्ति की ईंट से कुचल कर हत्या, मृतक के साथी मजदूरों पर लगा हत्या करने का आरोप, परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने किया दो नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार, संभल कोतवाली क्षेत्र के कबीर सराय का मामला.
➡️प्रयागराज-BHU आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी, दुष्कर्म मामला, हाईकोर्ट ने 2 आरोपियों की सशर्त जमानत मंजूर की, आनंद चौहान और कुणाल पांडेय को हाईकोर्ट से जमानत, एक आरोपी सक्षम पटेल की पहली जमानत अर्जी खारिज , सक्षम की जमानत अर्जी पर 16 सितंबर को सुनवाई, 2 नवंबर 2023 को छात्रा ने तीनों पर लगाया था आरोप, वाराणसी के लंका थाने में युवकों पर दर्ज हुआ था केस
➡️चित्रकूट – अवैध अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारियों ने लगाया जाम, रामघाट पर यूपी/एमपी की सीमा पर लगाया जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोषित भीड़ कर रही नारेबाजी, अमावस्या मेला को लेकर प्रशासन ने हटवाया था अतिक्रमण, शहर कोतवाल ने व्यापारियों को समझाकर जाम को हटाया, शहर कोतवाली क्षेत्र के रामघाट का मामला.
➡️सीतापुर – एंटी करप्शन टीम ने रिटायर्ड अवर अभियंता को पकड़ा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हिरासत में लिया, लखनऊ से आई टीम ने रिटायर्ड अवर अभियंता को पकड़ा, सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे से रिटायर्ड जेई को पकड़ा, 2021 में आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज हुआ था केस, महमूदाबाद में जेई के पद पर कार्य कर चुके हैं चंद्रभान सिंह, महमूदाबाद कोतवाली लेकर पहुंची टीम दस्तावेज पूर्ण करने में जुटी.
➡️मैनपुरी – पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, नहर में कूदे युवक की पुलिस ने बचाई जान, शराब के नशे में नदी में कूदा था युवक, पुलिस, ट्रैफिक कर्मी ने जान पर खेलकर बचाई जान, पुलिस द्वारा युवक को बचाने का वीडियो वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र के ईशन नदी पुल की घटना.
➡️अम्बेडकरनगर- बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शिक्षक का शव, किराये के मकान में रहते थे शिक्षक शिवेंद्र सिंह , जालौन के रहने वाले शिवेंद्र सुल्तानपुर में तैनात थे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस, अकबरपुर क्षेत्र के शहजादपुर इंद्रलोक कॉलोनी का मामला.
➡️कानपुर- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर, कानपुर में पकड़ा गया एक और मुन्ना भाई, अपने भाई की जगह देने आया था पेपर, बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, किदवई नगर क्षेत्र के डॉ.चिरंजी लाल इंटर कॉलेज का मामला.
➡️इटावा- दिनदहाड़े रेलवे स्टेशन के सामने हत्या, जीजा ने साले की धारदार हथियार से हत्या की , स्टेशन बजरिया में चाय की दुकान पर हुआ झगड़ा,. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया, सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया की घटना.