पत्रकार के साथ अभ्रद व्यवहारजनपद अध्यक्ष पति ने जनपद पंचायत में बुलाकर पत्रकारों को धमकायाचौबीस घंटे बाद नहीं हुई एफआईआर दर्जरहली गढाकोटा, सागर पत्रकार संघ थाने के सामने बैठे धरने पर

सागर एमपी/सागर जिले की रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि कपस्या के पति ने जनपद पंचायत में बुलाकर कुछ पत्रकारों के साथ की अभद्रता कर धमकाया था। तो पत्रकार राजुल तिवारी एवं अन्य पत्रकारों ने कल रहली थाना जाकर थाना प्रभारी रहली को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद राजनैतिक दबाव में आकर पुलिस ने अभी शुरेस कपस्या के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की।इसके विरोध में आज सागर गढ़ाकोटा रहली के पत्रकार संघ जब एफआईआर दर्ज कराने रहली थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी रहली ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया तो सभी पत्रकार संघ थाने के सामने बैठकर धरना पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। रहली पुलिस संविधान के नए नियम अनुसार जांच कर नियम अनुसार कार्यवाही करने की बात कही गई,। प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर उसके उपरांत रहली श्रमजीवी पत्रकार संघ, पत्रकार कल्याण परिषद संघ के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम महोदय को उक्त विषय में जानकारी दी साथ ही एसडीओपी पुलिस कार्यालय पहुंचकर उक्त विषय में जानकारी प्रदान की सभी अधिकारियों ने जांच कर सोमवार तक कार्यवाही करने की बात कहीं है। अगर सोमवार तक जनपद अध्यक्ष पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो सभी पत्रकार साथियों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकार देवेन्द्र कश्यप , पंकज शर्मा, योगेश सोनी, आशु दुबे, मन्टू बर्मा, राजुल तिवारी, सत्यनारायण शुक्ला, रोहित , नितिन साहू, सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।

Author

Next Post

कलेक्टर श्री दुबे ने ग्राम तिनघरा पहुंचकर उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों के उपचार की ली जानकारीग्राम में घर घर जाकर सर्वे कर ग्रामीणों से किया संवाद

Sat Aug 31 , 2024
Post Views: 180 कलेक्टर श्री दुबे ने ग्राम तिनघरा पहुंचकर उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों के उपचार की ली जानकारीग्राम में घर घर जाकर सर्वे कर ग्रामीणों से किया संवाद कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा आज सिलवानी तहसील के ग्राम तिनघरा का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों […]

You May Like

error: Content is protected !!