देश मे युवाओं के बीच बढ़ता आत्महत्या दर बहुत ही दुखद और चिंताजनक है।

राहुल गांधी

देश मे युवाओं के बीच बढ़ता आत्महत्या दर बहुत ही दुखद और चिंताजनक है।

पिछले दशक में, जबकि 0-24 आयु के बच्चों की जनसंख्या 58.20 करोड़ से घटकर 58.10 करोड़ हो गई, छात्र आत्महत्याओं की संख्या चौंकाने वाले रूप से 6,654 से बढ़कर 13,044 हो गई।

भारत आज सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है – अफसोस की बात है की इस शक्ति को सही इस्तेमाल की सुविधाओं की जगह उन्हें कठिनाइयां और मजबूरियां मिल रही हैं।

ये सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही गहरी समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है।

भयंकर बेरोज़गारी, पेपर लीक, शिक्षा में भ्रष्टाचार, महंगी पढ़ाई, सामाजिक उत्पीड़न, आर्थिक असमानता, parental pressure – आज के विद्यार्थी ऐसी अनगिनत समस्याओं से जूझते हुए सफलता तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

मेरी सरकार से अपेक्षा है कि वो विद्यार्थियों और युवाओं के इस कठिन रास्ते को आसान करने की हर संभव योजना बनाएं – उनके रास्ते में बाधाएं नहीं, उन्हें समर्थन पहुंचाएं।

विद्यार्थियों के माता-पिता और अभिवावकों से अनुरोध है की उन्हें मानसिक समर्थन और प्रोत्साहन दें।

और देश के युवा साथियों से अपील है – समस्याओं के विरुद्ध आवाज़ उठाओ, सवाल करो, अपना हक़ मांगो- डरो मत!

मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपके अधिकार दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ता रहूंगा।

Author

Next Post

पत्रकार के साथ अभ्रद व्यवहारजनपद अध्यक्ष पति ने जनपद पंचायत में बुलाकर पत्रकारों को धमकायाचौबीस घंटे बाद नहीं हुई एफआईआर दर्जरहली गढाकोटा, सागर पत्रकार संघ थाने के सामने बैठे धरने पर

Sat Aug 31 , 2024
Post Views: 424 सागर एमपी/सागर जिले की रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि कपस्या के पति ने जनपद पंचायत में बुलाकर कुछ पत्रकारों के साथ की अभद्रता कर धमकाया था। तो पत्रकार राजुल तिवारी एवं अन्य पत्रकारों ने कल रहली थाना जाकर थाना प्रभारी रहली को लिखित शिकायत दर्ज कराई […]

You May Like

error: Content is protected !!