राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने प्रारंभ किया गो सेवा अभियान
नगर में घुम रहे गोवंश को बांधे रेडिएम से बने हुए बेल्ट
गोवंश को रेडिएम से बने हुए बेल्ट बाँधने से गोवंश एवं आम जनों की दुर्घटना में आएँगी कमी
रात्रि 10 बजें के बाद रोज चलाया जाएगा अभियान
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल जी झारियाँ ने की अभियान कीं सराहना कहाँ पुलिस विभाग सहयोग प्रदान करेगा
अभियान के दौरान 500 नग रेडिएम से बने हुए बेल्ट बाँधने का लक्ष्य



तहसील युवा अध्यक्ष राहुल खवादे ने बताया कि- राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने गौ सेवा अभियान की अपील समस्त हिन्दू समाज एवं संगठन के जुड़े युवाओं से की थी गो सेवा अभियान को संगठन के पदाधिकारियों ने कल रात्रि से प्रारंभ करते हुए बैतूल नगर के बडोरा क्षेत्र से लेकर इटारसी रोड़ बसंत पेट्रोल पंप तक यह अभियान रात्रि 12 बजें तक चलाया गया है
प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि- गोवंश बड़ी संख्या में नगर के चौक चौराहों पर विश्राम करते दिखाई देती हैं रात्रि में रोज़ाना कई क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले वाहनों से गोवंश भी बुरी तरह घायल हो जाते हैं और दुर्घटना में आम जन भी दुर्घटना में घायल हो जाते है इन सभी को सुरक्षित करने के उद्देश्य से संगठन ने यह अभियान प्रारंभ किया है

तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि- गोवंश की रक्षा हो और सेवा हो के संकल्प को पूरा करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने रात्रि 100 से अधिक गोवंश को चमकीले लाल रंग के रेडिएम से बने हुए बेल्ट गोवंश के गले में बाँधे है इन बेल्टों को बाँधने के बाद वाहन चालकों को दुर से ही वाहनों की रोशनी से गोवंश बेठे दिखाई देंगे जिससे गोवंश एवं आम जनों की दुर्घटना में कमी आएँगी
उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय,प्रदेश संयोजक पवन मालवीय,ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर, ज़िला युवा संयोजक नवीन पटेल, तहसील युवा अध्यक्ष राहुल खवादे,नगर अध्यक्ष शनि साहू,नगर युवा संयोजक रोहित मालवीय,नगर सह संयोजक प्रवीण साहू,नगर महामंत्री बिटू गोयल,प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर,प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी,