नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़। लिधोरा में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले के एक सप्ताह वाद फिर एक मामला टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत पचेर चौकी देरी का सामने आया है जहां दो युवकों ने 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। आरोपी उसे खेत में ले गए, जहां बारी-बारी उसके साथ दरिंदगी की।
गौरतलब है कि पूरा मामला खरगापुर थाने की देरी चौकी का है। जहां आजादी वाले दिन (15 अगस्त) को 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली दलित बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि “शाम 4 बजे मैं अपने खेत पर निदाई का काम कर रही थी।
मां घर पर थी और पिता मजदूरी करने दिल्ली गए थे। तभी मेरे गांव के सलीम और लालू ने अपनी खेत की मेड पर खड़े होकर मुझे बुलाया। जैसे ही मैं वहां पहुंची, दोनों ने जबरन मुझे जमीन पर पटक दिया और मेरे कपड़े उतार दिए। इसके बाद बारी-बारी से मेरा दुष्कर्म किया।
उन्होंने जाते जाते धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे।”
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए खरगापुर थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए खरगापुर पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मामला एफ आई आर दर्ज करने बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Author

Next Post

राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने प्रारंभ किया गो सेवा अभियाननगर में घुम रहे गोवंश को बांधे रेडिएम से बने हुए बेल्टगोवंश को रेडिएम से बने हुए बेल्ट बाँधने से गोवंश एवं आम जनों की दुर्घटना में आएँगी कमी

Sat Aug 31 , 2024
Post Views: 408 राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने प्रारंभ किया गो सेवा अभियाननगर में घुम रहे गोवंश को बांधे रेडिएम से बने हुए बेल्टगोवंश को रेडिएम से बने हुए बेल्ट बाँधने से गोवंश एवं आम जनों की दुर्घटना में आएँगी कमीरात्रि 10 बजें के बाद रोज चलाया जाएगा अभियानपुलिस अधीक्षक श्री […]

You May Like

error: Content is protected !!