
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री अनिल कुमार सोहाने प्रधान जिला न्यायाधीष महोदय/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायसेन के मार्गदर्षन में जिला मुख्यालय, रायसेन एवं समस्त तहसील न्यायालयों में वर्ष 2024 की द्वितीय नेषनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.05.2024 को किया गया। जिले में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु न्यायाधीषों की कुल 24 खण्डपीठों का गठन किया गया।
उक्त लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें न्यायालयों के लंबित 439 प्रकरण व 1200 प्री-लिटिगेनषन प्रकरण निराकृत हुए, जिनकी कुल समझौता राषि चार करोड़ अठ्ठासी लाख तैंतीस हजार रूपये रही और 1650 व्यक्ति लाभान्वित हुए। साथ ही जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण विभाग, रायसेन के दो प्रकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुए जिसमें रूपये 43,61,791=00 का अवार्ड पारित हुआ।
लोक अदालत में पक्षकारों में खुशी की लहर देखी गई और लोग राजी खुशी अपने विवाद भुलाकर घर की ओर रवाना हुए।

