जीआरपी थाने में दलित महिला और उसके पोते की पिटाई , Video Viral होने पर मामले ने पकड़ा तूल

भोपाल मध्य प्रदेश

थाने में लेडी टीआई की बेरहमी, दादी-पोते को बेरहमी से पीटा

जीआरपी थाने में दलित महिला और उसके पोते की पिटाई , Video Viral होने पर मामले ने पकड़ा तूल

बाल पकड़कर पटका, फिर बरसाए डंडे, GRP थाने के बंद कमरे में महिला और नाबालिग बच्चे से बर्बरता, विडियो हुआ वायरल

क्या टी आई का घर तोड़ा जायेगा fir होगी : जीतू पटवारी

हैवानों की तरह दलित महिला, नाबालिक बच्चे की पिटाई

मध्य प्रदेश के कटनी में एक वायरल वीडियो को लेकर बवाल मच गया. दरअसल, यह वीडियो एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जीआरपी थाने में महिला और एक नाबालिक बच्चे के साथ बुरी तरह मारपीट की गई वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी को मामले से पृथक कर दिया दिया गया है.

मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने के एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो में जीआरपी थाने की थाना प्रभारी अरुणा वाहने एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को डंडे से पीट रही हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लेडी टीआई अरुणा वाहने पहले केबिन का दरवाजा बंद करती हैं और फिर पाइप लेकर हैवानों की तरह दलित महिला की पिटाई शुरू कर देती हैं। महिला के बाल पकड़कर जमीन पर पटक देती हैं और फिर उसके नाती पर टीआई मैडम का कहर टूटता है। उसे भी जमकर पीटती हैं और दोनों को अचेत होने तक पीटती हैं। इस दौरान एक अन्य स्टॉफ भी चेम्बर में दाखिल हुआ, लेकिन रोकने की कोशिश नहीं की, चूंकी थाना प्रभारी का अपना रौब चलता है। बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम में 4 पुलिसकर्मी शामिल थे।

जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Author

Next Post

रायसेन में मिशन वात्सल्य समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्नछात्राओं को दी गई किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी

Thu Aug 29 , 2024
Post Views: 470 रायसेन में मिशन वात्सल्य समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्नछात्राओं को दी गई किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी रायसेन, 29 अगस्त 2024रायसेन स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य […]

You May Like

error: Content is protected !!