
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में 07 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम के आसपास तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं, जिसमें सुरक्षा कर्मियों के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। साथ ही राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है, जिनके कक्षों में स्ट्रांग रूम के सामने तथा आसपास लगाए गए सीसीटीवी का लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा है।


