

इंदौर रोड शो के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की पत्रकारों से चर्चा…..कहा मप्र में भाजपा सभी सीटें जीतेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज रोड शो करने के साथ, चुनाव प्रचार के अभियान का अंतिम चरण की तरफ हम बढ़े हैं।
इंदौर की जनता ने उत्साह उमंग दिखाई है। जनता के उत्साह-उमंग से पूरा इंदौर और मालवा मोदीमय हुआ है।
मुझे इस बात कि प्रसन्नता है कि इंदौर ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है।
हम ऐतिहासिक जीत के साथ इंदौर के साथ चौथे चरण की सभी आठ लोकसभा सीट जीतेंगे। हम सभी 29 सीटें ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं।
मेरी ओर से निवेदन है कि प्रत्येक मतदाता भाई बहन अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। वह अपने मताधिकार का उपयोग करके इस लोकतंत्र को गौरवान्वित करेंगे।