मड़ बाइक रैली में सुल्तानपुर ने बाजी मारी

मड़ बाइक रैली में सुल्तानपुर ने बाजी मारी

बेगमगंज ,

आज मड़बाइक रैली को देखने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी । रैली में भाग लेने के लिए उत्साहित युवाओं की टोलियां दोपहर 12 बजे से समारोह स्थल पर पहुंचने लगी थी लेकिन रैली 2 बजे के बाद प्रारंभ हुई ।
नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी फैंस क्लब के द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर में मड़ बाइक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें भोपाल , रायसेन , बेगमगंज ,सुल्तानपुर एवं देहगांव के 25 बाइक राइडर्स ने भाग लिया।


सागर रोड पर कीचड़ से सराबोर एक खेत में सभी राइडर्स द्वारा मोड़ीफाइट बाइक से अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया लेकिन सबसे कम समय में लक्ष्य को हासिल करने वाले सुल्तानपुर के बाइक राइडर्स अयान खान प्रथम एवं द्वितीय दानिश खान सुल्तानपुर रहे जबकि तीसरा स्थान अजहर खान रायसेन ने हासिल किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन भत्तु घोषी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय के द्वारा पुरुस्कार वितरण विशेष अतिथि सुरेश ताम्रकार , पार्षद गुलाब रजक , प्रवीण जैन ,राहुल यादव की मौजूदगी में किया गया ।
प्रथम विजेता अयान खान सुल्तानपुर को 15 हजार एवं एक शील्ड , द्वितीय दानिश खान सुल्तानपुर को 7500 एवं शील्ड एवं तृतीय अजहर खान रायसेन को 2500 एवं कप दिए किए गए । जिसमें शील्ड एवं कप माला फ्यूल की ओर से प्रदान किए गए हैं ।
विजेताओं का अथितियों एवं अनेकों युवाओ द्वारा पुष्मालाओं से स्वागत किया गया।

Author

Next Post

सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होंगे बड़े बिजली बकायादारों के नामबिजली कंपनी द्वारा फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर किया जाएगा पोस्ट

Wed Aug 28 , 2024
Post Views: 510 सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होंगे बड़े बिजली बकायादारों के नामबिजली कंपनी द्वारा फेसबुक, एक्स और इन्स्टा पर किया जाएगा पोस्ट रायसेन, 28 अगस्त 2024मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी, ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके […]

You May Like

error: Content is protected !!