साहू समाज बरखेड़ी में जन्माष्टमी उत्सव मैं पधारे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान !!

साहू समाज बरखेड़ी में जन्माष्टमी उत्सव मैं पधारे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान !!

आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को राधा कृष्णा साहू समाज समिति बरखेड़ी भोपाल स्थित मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
इस जन्मोत्सव में मध्यप्रदेश के पिछड़े वर्गों के दिग्गज नेता केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे, उन्होंने मंदिर प्रांगण में कृष्ण जी का हिंडोला झुलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उपरोक्त महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल जिला की महापौर श्रीमती मालतीराय एवं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रविकरण साहू अध्यक्ष तेल घानी बोर्ड मध्य प्रदेश भी जबलपुर से पधारे, साथ ही साथ भोपाल के जुझारू मंत्री श्री विश्वास सारंग, क्षेत्रीय सांसद भाई आलोक शर्मा जी दोनो ने भी पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम भोपाल जिला साहू समाज के संरक्षक एवं समिति के संरक्षक मंडल के संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में की गई, कार्यक्रम का सफल संयोजन ईकाई महासचिव संतोष साहू के द्वारा किया गया। समाज के गणमान्य जनों में मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा के संरक्षक डॉ हेमराज साहू, जिला साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में सरक्षक श्री आर सी साहू बिम्ब, पूर्व पार्षद श्री संजय साहू, राम मोहन साहू, तिरंगा यात्रा संयोजक इंदौर से श्री जेपी साहू सहित महिला मंडल की ओर से भी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती मंजू साहू, श्रीमती सरोज साहू, बसंती साहू ने सभी अतिथियों का साल एवं श्रीफल पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। विशेष अतिथि के रूप में साहू समाज के जिला अध्यक्ष भाई रविंद्र झूमर वाला भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिला साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्यारेलाल जी साहू, साहू समाज छोला ईकाई के अध्यक्ष एवं रेलवे के प्रसिद्ध नेता श्री जगदीश साहू, समिति के उपाध्यक्ष श्री डालचंद साहू पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, सुरेश साहू, उत्सव मंत्री श्री रवि साहू (मेडिकल) संगठन मंत्री श्री संजय साहू संरक्षक महेश साहू हैप्पी, शिक्षा मंत्री श्री मुकेश साहू आरटीओ कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय साहू मार्बल, भाजपा नेता श्री योगेश साहू, रिंकू साहू बरखेड़ा पठानी से,अजय कैलाश साहू, इकाई महिला संरक्षक मंडल श्रीमति आशा साहू, मुन्नी साहू मधु साहू सीमा साहू अर्चना साहू, मोना साहू, यशोदा साहू, छोटेलाल साहू, संतोष राज साहू सभी ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इसके अलावा भी कार्यक्रम में जानकी प्रसाद साहू, जमुना प्रसाद साहू, नेमीचंद साहू, रमेश गोकुल साहू श्री नारायण साहू सहित सैकड़ों धर्म प्रेमियों मातृशक्ति बहनों की उपस्थिति में की गई।

Author

Next Post

कुख्यात सटोरिये के सट्टे के अड्डे पर दबिश सट्टा लिखते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये नगद 8 हजार 940 रूपये जप्त

Tue Aug 27 , 2024
Post Views: 1,021 कुख्यात सटोरिये के सट्टे के अड्डे पर दबिश सट्टा लिखते 3 सटोरिये रंगे हाथ पकडे गये नगद 8 हजार 940 रूपये जप्त 👉सट्टा खिलवाने वाले थाना मदनमहल के निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा गोरखपुर के बदमाश बबलू सरफराज की तलाश उल्लेखनीय भूमिका:- […]

You May Like

error: Content is protected !!