गश्त के दौरान वन विभाग ने पकड़ी सागोन लकड़ी एक तूफान कार

अंजनिया।परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध तूफान वाहन क्रमांक CG04 T 7567 से सागौन का अवैध परिवहन करते हुए बीट खर्राझर के क्षेत्र में स्टाफ के द्वारा 12 नग सागौन सिल्ली पकडी गयी थी वनोपज और वाहन को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया है, प्रकरण पंजीबद्ध कर राजसात् की कार्यवाही हेतु उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल सा. को प्रेषित किया गया।वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वन सुरक्षा समिति खर्राझर के अध्यक्ष व सदस्यों ने दिनाँक 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे खर्राझर ग्राम में एक तूफान वाहन को आते देखा और समिति सुरक्षा श्रमिक के साथ गाड़ी का पीछा किये ग्राम में ही तूफान गाड़ी में सागौन की सिल्लियां रखते हुए देखे तो बीट गार्ड प्रदीप भांडे को सूचना दिए जब उन्होंने अधिक रात्रि होने के कारण नही सक्ताबक जवाब दिए तब समिति सदस्यों ने वन चौकी प्रभारी को खबर किये उसी वक्त वाहन लकड़ी लेकर भागने लगा तब ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मचारियों के आते तक मौके से लकड़ी लोड तूफान वाहन को जाने नही दिए । और वन चौकी प्रभारी को 12 नग सागौन सिल्ली सहित एक तूफान गाड़ी जप्त करवाये । उक्त कार्यवाही में वन चौकी प्रभारी शिव कुमार उइके,परिक्षेत्र सहायक सिमरिया कमल सिंह धुर्वे,परिसर प्रभारी खर्राझर प्रदीप भाण्डे,परिसर प्रभारी बघरोड़ी मिल सिंह तेकाम, परिसर प्रभारी पौड़ी रामलाल हरदहा, एवं सुरक्षा श्रमिक बिरसिंह धुर्वे एतुलाल मरकाम का विशेष सहयोग रहा I

Author

Next Post

संगठन पर्व में इंदौर के कार्यकर्ता विधानसभा व लोकसभा चुनावों की तरह रिकॉर्ड बनाएंगे- कांग्रेस संविधान की मूल अवधारणा को दरकिनार कर वोट बैंक की राजनीति कर रही- नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन कर कांग्रेस क्या फारूक अब्दुल्ला का चरित्र अपनाना चाहती है- डॉ. मोहन यादव

Sun Aug 25 , 2024
Post Views: 298 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में विधानसभा क्रमांक-1 के सुभाष मंडल की संगठन पर्व कार्यशाला को सम्बोधित कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को सुना और श्री कृष्ण जन्मोत्सव में हुए सम्मिलित – संगठन पर्व में इंदौर के कार्यकर्ता विधानसभा […]

You May Like

error: Content is protected !!