अवैध शराब परिवहन के खिलाफ नैनपुर पुलिस की कार्यवाही में गद्देदार सहित 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन में शराब ले जाते दो आरोपियों से इनोवा वाहन सहित 353 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किया गया जब्त

अवैध शराब परिवहन के खिलाफ नैनपुर पुलिस की कार्यवाही में गद्देदार सहित 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन में शराब ले जाते दो आरोपियों से इनोवा वाहन सहित 353 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त किया गया जब्त

थाना नैनपुर पुलिस ने 2 लाख 20 हजार की शराब एवं इनोवा वाहन किया जब्त

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19 अगस्त 2024 की देर शाम को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इनोवा कार क्र0 MH-23-E-8946 जो बालाघाट रोड तरफ से अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में लेकर ईटका अतरिया बायपास होते हुए मण्डला जा रही है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से थाना नैनपुर प्रभारी निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपनी टीम के साथ रवाना होकर ईटका अतरिया बायपास पर रेल्वे पुलिया के पास सफेद रंग की इनोवा कार का इंतजार करने पर थोड़ी देर में अतरिया बायपास से उक्त इनोवा कार मौके पर आयी जिनको घेराबंदी कर पकड़ने पर तलाशी पर उक्त इनोवा कार में आरोपी गोविंद विश्वकर्मा पिता रघुनंदन उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 8 नैनपुर, 2-रवि उर्फ भोला पिता धर्मेन्द्र केवट 24 साल निवासी वार्ड नं. 1 नैनपुर के पास से 40 पेटी शराब जिसमें देशी मदिरा प्लेन, गोवा व्हीस्की, मेक्डोवल नं. 1 व्हीस्की, मेक्डोवल रम, जिनियस व्हीस्की, हंटर बीयर कुल 353.16 लीटर किमती 2 लाख 20 हजार की अवैध शराब होना पाई गयी तथा मौके पर विडियोग्राफी कर आरोपियों के पास से शराब तथा घटना प्रयुक्त कार किमती 5 लाख रूपये जो आरोपियों के पास कुल 7 लाख 20 हजार रूपये की जप्ती कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों से शराब के संबंध में पुछताछ पर गद्देदार राजेश त्रिवेदी पिता रामकिशन त्रिवेदी उम्र 48 साल निवासी प्रियदर्शिनी कालोनी गली नं. 01 छिंदवाडा हाल मुकाम ग्राम उगली थाना उगली जिला सिवनी से शराब लेकर आना बताया। थाना नैनपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में सभी आरोपियों का आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।

गिरफ्तार आऱोपी:-

  1. गोविंद विश्वकर्मा पिता रघुनंदन विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 8 नैनपुर थाना नैनपुर, जिला मडंला
  2. रवि उर्फ भोला पिता धर्मेन्द्र केवट 24 साल निवासी वार्ड नं. 1 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मडंला ।
  3. राजेश त्रिवेदी पिता रामकिशन त्रिवेदी उम्र 48 साल निवासी प्रियदर्शिनी कालोनी गली नं. 01 छिंदवाडा हाल मुकाम ग्राम उगली थाना उगली जिला सिवनी

जप्त सामाग्रीः- अग्रेजी शराब कुल 353.16 लीटर किमती 2 लाख 20 हजार (2,20,000) की अवैध शराब व एक ईनोवा कार किमती करीबन पांच लाख रुपये (5,00,000) कूल करीबन 7,20,000 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया ।

टीम मे शामिलः- निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि सलमान कुरैशी, उनि रमेश इंगले, प्र आऱ सुरेश ताराम, प्र.आर. प्यार सिंह कुशराम, प्र.आर शेख समद, प्र.आर प्रशांत चौधरी, प्र.आर श्रीराम उइके, आर. सजल, आर सुरेश, आर देवेन्द्र, आर विनोद, आर पेयन्त, आर नवीन, आर डोमेश्वर, आर सुनील व म.आर स्नेहलता, व म.आर सुमन की अहम भूमिका रहीं।

Author

Next Post

गश्त के दौरान वन विभाग ने पकड़ी सागोन लकड़ी एक तूफान कार

Sat Aug 24 , 2024
Post Views: 281 अंजनिया।परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती लतिका तिवारी उपाध्याय के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध तूफान वाहन क्रमांक CG04 T 7567 से सागौन का अवैध परिवहन करते हुए बीट खर्राझर के क्षेत्र में स्टाफ के द्वारा 12 नग सागौन सिल्ली पकडी गयी थी […]

You May Like

error: Content is protected !!