देश की आजादी के 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा का सफ़ल समापन

उपस्थित रहे केबिनेट मंत्री दर्जा अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड: रविकरण साहू

आज कोतमा जिला अनूपपुर में चल रहीं नौ दिवसीय तिरंगा यात्रा शहडोल संभाग के 101 स्थानों से होते हुए यात्रा आज कोतमा पहुंची,हर घर में आज तिरंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2024 से भव्य तिरंगा यात्रा शहडोल संभाग से प्रारंभ हुई, जो 101 स्थानों से होकर 09 दिवसीय तिरंगा यात्रा का शुक्रवार को कोतमा में समापन किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता, मंचीय आयोजन में मां भारती की पूजन अर्चन, एवं मुख्य अतिथि सहित और भी गणमान्य लोगों के उद्बोधन हुए, विभिन्न प्रतियोगिताएं में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।

यात्रा के संयोजक श्री जे पी साहू एवं उनकी मित्र मंडली के द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा, के सभी सहपाठियों के अथक प्रयासों से सफल तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

आज के तिरंगा यात्रा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रविकरण साहू जी, मातृशक्ति बहनों,नगर के नन्हे मुन्ने बच्चे कार्यक्रम में मंचीय उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्रा मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं सम्मान पत्र से माननीय रविकरण साहू जी के हाथो से बच्चो को सम्मानित किया गया, इस समापन में जिले के नगर परिषद अध्यक्ष, सहित जिला उपाध्यक्ष शहडोल, अन्नूपपुर कोतमा से कई अन्य गणमान्य सदस्य रथ यात्रा प्रभारी गुलाब सिंह गोलहानी लखनादौन, नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ नेता, सरपंच संघ के अध्यक्ष सूरज अगरिया, सरपंच,सचिव, उपसरपंच,अदम्य खेल अकादमी शहडोल संभाग, बाल्मिक साहू, शालिग्राम साहू, संतोष राज भोपाल से सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Author

Next Post

सुल्तानपुर अवैध शराब देसी अंग्रेजी 53 लीटर सहित पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

Sat Aug 24 , 2024
Post Views: 392 सुल्तानपुर अवैध शराब देसी अंग्रेजी 53 लीटर सहित पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार रामचरण मैथिल थाना सुल्तानपुर पुलिस द्वारा छापे मार कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/8 /20/24 छापा मारकर आरोपी के अवैध कब्जे से देसी अंग्रेजी शराब कल 53 लीटर जप्त की अवैध शराब मिलने पर […]

You May Like

error: Content is protected !!