सामान्य वन मंडल कार्यालय रायसेन में हर्षोल्लास के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर अधिकारी एवं कर्मचारी हुए पुरुस्कृत

(सामान्य) वन मंडल कार्यालय रायसेन में समस्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ एकत्रित हुए एवं राष्ट्रीय ध्वज को नमन कर वन मंडल अधिकारी विजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम कर पूजा अर्चना की एवं श्रीफल भेंट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया,तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया।स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर डीएफओ विजय कुमार ने उपस्थित वन अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया कि हमारा देश,विदेशी ताकतों की कुरीतियों की जंजीरों एवं गुलामी में जकड़ा हुआ था।हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाने में उनके प्राण निछावर कर दिए हमें विदेशी ताकतों की गुलामी से आजाद कराया हम आज स्वतंत्र भारत में आजादी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं। वनमंडलाधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित वन कर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने तथा भारत : में आजादी से अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं। वनमंडलाधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित वन कर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने तथा भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करने एवं वन क्षेत्र की खनिज संपदा,वन संपदा की सुरक्षा करने संबंधी शपथ भी दिलाई। आगे कहा कि हमारी कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी यही हमारी ओर से
हमारे क्रांतिकारी,शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि भी होगी। ध्वजारोहण स्थल पर मुख्य रूप से एसडीओ सुधीर पटले,वनक्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार(जिन्होंने पूर्व वनक्षेत्र के खनिज माफिया,भूमाफिया एवं पत्थर माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए) एवं स्टेनों दीपेंद्र सिंह राजावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन बाबुलंद आवाज में मतीन खान सहायक ग्रेड 2 ने किया। डीएफओ के संबोधन के पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वप्रथम पश्चिम परिक्षेत्र के रेंजर बृजेंद्र सिंह तिवारी को पुरस्कार दिया गया उनके पश्चात लाल सिंह पूर्वी डिप्टी रेंजर (जिन्होंने पत्थर माफियाओं का हमला झेलकर उनके हौसले तोड़े) बेगमगंज परिक्षेत्र के वरिष्ठ वनक्षेत्रपाल अरविंद अहिरवार संभाग स्तर पर,एवं दीपेंद्र सिंह राजावत स्टेनो,मतीन खान सहायक ग्रेड 2, लाल सिंह चिढार लेखपाल, संजय मौर्य, संजय जाटव,राकेश कैलोदिया,तारिक कमाल,संजीव शर्मा,प्रदीप लोधी,भूषण सिंह चौहान,नरेंद्र राय, रामकरण मालवीय,भूपेंद्र कुशवाहा, कैलाश नारायण शर्मा,जीवन सिंह
पवार,गोपाल सिंह बरेले,प्रदीप श्रीवास्तव,राजेश तिवारी,नीलेश शिल्पी,ज्ञान सिंह कीर,अनुराग रघुवंशी,मनीष छारी,अशीष खरे, अमित चौहान,जगदीश जाटव,नरेश शाक्या,महेश पाल सिंह चौहान,संदीप सागर विश्वकर्मा,वैभव दुबे,कुलदीप राजपूत,विकास साहू,प्रताप सिंह ग्रेवाल,सद्दाम खान,संदीप दुबे,शरद् शर्मा,विजय बघेल,राजकुमार मर्सकोले,लाल साहब राजपूत आदिअधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं राकेश कैलोदिया डिप्टी रेंजर एवं कुलदीप राजपूत वनरक्षक को शेर के रेस्क्यू में साहस का प्रदर्शन करने पर घायल होने की स्थिति में 10-10 हजार रुपए की नगद राशि से पूर्व परिक्षेत्र के वनक्षेत्रपाल प्रवेश पाटीदार द्वारा सम्मानित किया गया।

Author

Next Post

बिजली विभाग के खिलाफ रहवासियों का प्रदर्शन।

Thu Aug 22 , 2024
Post Views: 317 Breaking बिजली विभाग के खिलाफ रहवासियों का प्रदर्शन। रहवासियों ने लगाए कर्मचारीयों और अधिकारीयों पर गंभीर आरोप।रहवासियों ने लगाए बिजली विभाग हाय हाय के नारे।3 महीने पहले लगे मीटर भाग रहे रेल से भी तेज।छोला एमपीईबी की तानासाही से परेशान रहवासी।हर महीने बिल भरने के बाद भी […]

You May Like

error: Content is protected !!