नगर मैं बड़ी धूमधाम से निकला गया भुजरिया का चल समारोह

मंडीदीप। शहर में बरसों पुरानी परंपरा अनुसार श्री हिंदू उत्सव समिति मंडीदीप द्वारा भुजरियां पर्व पर चल समारोह बड़ी ही धूमधाम से निकल गया श्री हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रमुख अंकित कुशवाहा ने बताया कि भुजरिया पर्व पर राधा कृष्ण मंदिर से भुजरियों की पूजा अर्चना कर चल समारोह प्रारंभ हुआ जो की गणेश चौक गांधी चौक मंगल बाजार पटेल नगर होते हुऐ एच ई जी भुजरिया तालाब पहुंचा जहां पर भुजरियां की पूजा अर्चना कर भुजरियो को तालाब में विसर्जन किया गया

चल समारोह हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया के नेतृत्व में निकल गया समिति के सचिव अशोक भार्गव ने चल समारोह में सम्मिलित समस्त नगर एवं वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर भुजरियों की शुभकामनाएं दी

चल समारोह में पूर्व नपाध्यक्ष बद्री सिंह चौहान पूर्व नपाध्यक्ष विपिन भार्गव पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र चौकसे गणेश शर्मा भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल महाराज सिंह गौर जगदीश शर्मा हिम्मत पाल पवन लोवशी प्रेम पाल अंकित चौरे कपिल पाल पत्रकार अमित जैन पत्रकार धर्मेंद्र गोस्वामी सहित नगर के अनेकों अनेक लोग सम्मिलित हुए चल समारोह में पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मोर्चा संभाले हुए था