कोलकाता यूवा महिला डॉक्टर की वीभत्स हत्या के विरोध में लियो क्लब नागदा ग्रेटर ने निकाला कैंडल मार्च, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजली

कोलकाता यूवा महिला डॉक्टर की वीभत्स हत्या के विरोध में लियो क्लब नागदा ग्रेटर ने निकाला कैंडल मार्च, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजली

नागदा. कोलकाता में आर जी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कार्यरत यूवा महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक जघन्य बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले में पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है, उसी श्रृंखला में नागदा से राजेश इन्द्र ने बताया की नागदा में 9 अगस्त रविवार को रात्रि 8:30 बजे लियो क्लब नागदा ग्रेटर द्वारा शहर में पीड़िता को न्याय दिलाने एवं हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, कैंडल मार्च नागदा रेलवे स्टेशन चौराहा से प्रारम्भ होकर दीनदयाल चौक, रानीलक्ष्मीबाई मार्ग, गुर्जर मोहल्ला चौराहा, तिलक मार्ग, थाना चौराहा, एम जी रोड होकर लगभग तीन से चार किलोमीटर का लंबा सफर तय कर पुनः नागदा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ, जिसमे सैकड़ो की संख्या में नगर के विभिन्न राजनैतिक, समाजिक संगठनो के सदस्य एवं नारीशक्ति सम्मिलित हुए, कैंडल मार्च के पश्चात पीड़िता की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया एवं पीड़िता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, इस कैंडल मार्च में शहर के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर,पंकज मारु, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, बसंत मालपानी, लखन गुर्जर, गोविंदलाल मोहता, शरद गुप्ता पत्रकार नागदा टाइम्स, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष अशोक बिसानी, लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष विरेन्द्र मालपानी, संतोष राज भोपाल से सुदर्शन टुडे दैनिक अखबार के मध्यप्रदेश हेड, सतीश बजाज, शरद जैन, मनीष चपलोत, राजा कर्णावत, सुनीता गुर्जर, उर्मिला डांगरा, अजय गरवाल, पंकज नामदेव, मनीष जैन, हेमंत मेहता, सीमा मालपानी, सोनम कांठेड़, शैली सलूजा, सीमा राठी, ज्योति मोहता, प्रीती जायसवाल, रानी व्यास, आर्ची अग्रवाल, पुष्पा रघुवंशी, राधा पांचाल, पूनम बहल, आनंदीलाल गगरानी, विजय गुर्जर, अंकित टांक, गजेंद्र तंवर, विनय गुर्जर, लियो क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष अनुज कांठेड़, आनंद पोरवाल, अप्रतिम सुराणा, वरुण भाटिया, शुभम सकलेचा, हर्षल धाकड़, शुभम मोहता, हर्ष माहेश्वरी, चितवन मालपानी, उमंग जैन, यश मेहता, अनुज नाहर, विप्लव चौहान, गोपाल पोरवाल, अर्पित पोरवाल, अक्षय पंजाबी, अंकुर पोरवाल, ऋषभ नागदा, प्रियांशु पोरवाल, विक्रांत मोहता, आयुष कोलन, मीकिन जैन, सिद्धार्थ शर्मा, यश कोचर, ऋतिक जैन, आशय पोरवाल, अक्षित जैन, प्रिंस जैन, उज्जवल जैन, श्रेयांश वोहरा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।

Author

Next Post

नगर मैं बड़ी धूमधाम से निकला गया भुजरिया का चल समारोह

Tue Aug 20 , 2024
Post Views: 548 नगर मैं बड़ी धूमधाम से निकला गया भुजरिया का चल समारोह मंडीदीप। शहर में बरसों पुरानी परंपरा अनुसार श्री हिंदू उत्सव समिति मंडीदीप द्वारा भुजरियां पर्व पर चल समारोह बड़ी ही धूमधाम से निकल गया श्री हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रमुख अंकित कुशवाहा ने बताया कि […]

You May Like

error: Content is protected !!