राम चरण मैथिल
सुल्तानपुर



अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को कुचला
सुल्तानपुर नेशनल हाईवे 45 चितोडा सेमरी बगासपुर के बीच हुआ हादसा
बाइक चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत
बाइक पर सवार थे दो युवक एक की घटना स्थल पर हुई मौत दूसरा गंभीर घायल
थाना सुल्तानपुर पुलिस पोहची घटना स्थल पर
घायल को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा सुल्तानपुर अस्पताल
मृत युवक बुरी तरह से वाहन की चपेट में आया सर मुंह बुरी तरह कुचला चिथड़े रोड पर बिखरे।
दोनो युवकों की अभी नही हो सकी पहचान
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सुल्तानपुर अस्पताल
थाना सुल्तानपुर के ग्राम चितोड़ा सेमरी मोड़ बागापुर के बीच हुआ हादसा
थाना सुल्तानपुर ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर मामले की कर रही विवेचना