राम चरण मैथिल सुल्तानपुर

सुल्तानपुर रायसेन रोड ग्राम तेंदुखो की घाटी के मोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट




सुल्तानपुर की ओर जा रही कार ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक के सर में गहरी चोट आने से घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई घटना सुबह 11: के बीच बताई जा रही है
युवक अपनी पत्नी को मायके छोड़कर नकतरा से वापस सुल्तानपुर अपने गांव ईट खेड़ी आ रहा था अचानक सामने से आ रही कर से टकराकर युवक नीचे जा गिरा जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई युवक मिली जानकारी के मुताबिक युवक निवासी ईट खेड़ी सुनील शाक्य बताया गया है सूचना पर
घटनास्थल पर थाना सुल्तानपुर पुलिस ने पहुंच कर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर अस्पताल भेजकर मामला विवेचना में लिया
कार का नंबर एमपी 04 सीसी 2503 बताया गया हे जिस गाड़ी से हादसा हुआ


