मध्यान भोजन में अनिमित्ताए दाल में पानी या पानी दाल और फिर उसपर जली हुई रोटी बच्चो के स्वस्थ से सचिव और समूह संचालक कर रहे खिलवाड़

ग्राम पंचायत ताड़ी के माध्यमिक शाला में मध्यान भोजन में अनिमित्ताए दाल में पानी या पानी दाल और फिर उसपर जली हुई रोटी बच्चो के स्वस्थ से सचिव और समूह संचालक कर रहे खिलवाड़

शिक्षक नही पोहोचते समय पर लटके रहते गेट पर ताले बच्चे बाहर खड़े रहकर करते शिक्षकों के आने का इंतजार

सुल्तानपुर। शासकीय माध्यमिक शाला विकास खंड ओबेदुल्लागंज की सिवनी ग्राम पंचायत ताड़ी के अंतर्गत में मध्यान भोजन में काफी अनिमित्ताएं देखी जा रही हे बच्चो को मध्यान भोजन में दाल मूंग कम और थाली में पानी ही पानी नजर आ रहा है और रोटी भी बच्चो के सामने जली हुई रोटियां परोसी जा रही हे जो भोजन बच्चो को दिया जा रहा है वो एक दम घटिया से घटिया बनाया जा रहा है और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही नोनीहाल अपना भविष्य बनाने के लिए स्कूल शिक्षा ग्रहण करने आते है ताकि पड़ लिख कर उनका भविष्य उज्जवल हो और अपने देश अपने माता पिता अपने गांव और अपने गुरुओं का नाम रोशन हो लेकिन जब गुरु ही अपने शिष्यों के भविष्य को अंधकार की और धकेल देंगे तो क्या पड़ेंगे बच्चे क्या बडेंगे बच्चे इस माध्यमिक शाला के शिक्षकों के कारनामे दिखाई दिए जो बच्चे पढ़ने के लिए आते हे उन बच्चों से ही झूठे बर्तन धोलवाए जाते हैं एक तरफ बच्चो को घटिया क्वालिटी का भोजन परोसना और दूसरी और उन्ही बच्चो से झूठे बर्तन साफ करवाना ये सब शिक्षक और सचिव समूह संचालक की मिली भगत से ही संभव हो रहा हे कही न कही इनकी ही मिली भगत से बच्चो को घटिया मध्यान भोजन देकर उनके हख पर डाका डाला जा रहा है क्या शासन द्वारा मेनू में ऐसा ही भोजन बच्चो को देने का कहा गया है जिस तरह दाल में पानी और जली हुई रोटी दी जा रही है जब के मेनू के आधार से हर रोज बच्चो को अलग अलग भोजन हरी मूंग दाल मैटर हरी सब्जी खीर पूरी जैसे आइटम देने को कहा गया है लेकिन यहां तो सिर्फ दाल में पानी नहीं बल्कि पानी में दाल और जली हुई रोटी दी जा रही है इससे स्पष्ट होता है मध्यान भोजन को भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाया जा रहा है क्या शिक्षक और सचिव समूह संचालक अपने बच्चो को और खुद भी अपने घर ऐसा ही भोजन बनवाकर खाते हैं जब नही खाते तो इन नोनिहालो के स्वास्थ और भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है जिस तरह मोहन यादव सरकार बच्चो के भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है ताकि उन योजनाओं का लाभ गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ गरीब बच्चो को मिल सके उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके लेकिन सरकार की इन योजनाओं को पलीता लगाते शिक्षक सचिव और समूह संचालक क्या सरकार शिक्षा विभाग ऐसे मामले की संज्ञान में लेकर ऐसे भ्रष्ट लापरवाह बच्चो के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वालो पर क्या कार्यवाही करेगी ये देखना है

Author

Next Post

सोहागपुर में सी.एम.राईज़ एस.जे.एल स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।

Sat Aug 17 , 2024
Post Views: 782 सोहागपुर में सी.एम.राईज़ एस.जे.एल स्कूल में एनसीसी कैडेटों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस। शासकीय सी.एम.राईज़ स्कूल सोहागपुर में 13 एमपी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम सोहागपुर के एनसीसी कैडेटों ने किया पौधा रोपण। वही नगर में निकली प्रभात फेरी एनसीसी प्रभारी डॉ.रामकुमार पाठक,JD SGT CQMS प्रियांशु धारसे,पायलट रोहित मेहरा अजय […]

You May Like

error: Content is protected !!