
सुल्तानपुर के क्षेत्र के कई गावों में में तेज हवा आंधी के बिजली की गरज के साथ जोरदार बारिश सुल्तानपुर में लगभग 30 मिनट से हवा के साथ हो रही बारिश
रामचरण मैथिल
सुल्तानपुर सहित बागसपुर सेमरी सिलारी चकावली सहित जिले में कई जगह हो रही बरसात
तेज हवा आधी के साथ शुरू हुई बारिश कई कुछ कच्चे मकानों के छप्पर उड़े तेज हवा से कई पेड़ गिरने की संभावना आधी तूफान हवा से सुल्तानपुर की बिजली हुई गुल
आंधी तूफान प्राकृतिक की मार बिन मौसम के चल रहा आंधी तूफान किसानों का बुरा हाल किसानों की कई जगह मूंग फसल को हो सकता बड़ा नुकसान पर्यावरण को नष्ट करना मनुष्य के लिए बड़ी चुनौती
जैसे हरे-भरे पेड़ पौधे काटना जंगलों को काटना अवैध उत्खनन कर पहाड़ीयो को खोदकर आयात निर्यात करना यह सब प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ करने जैसा है कभी अटूट गर्मी पारा 45 डिग्री सेल्सियस होना कभी आंधी तूफान के साथ अति बारिश होना यह सब मालिक की बनाई हुई प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना मनुष्य को घातक सिद्ध हो रहा है
अगर अब्भी मनुष्य नही माना तो आनेवाले समय में कब दिन होगा कब रात होगी कब गर्मी कब सर्दी कुछ पता ही नही चलेगा देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान फिर भी नही मान रहा इंसान


