रायसेन, 16 अगस्त 2024
शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज हेतु आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा सेवाएं उपलब्ध करानी हमारी जिम्मेदारी है। चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला पूरी निष्ठा और सेवाभाव से अपने दायित्वों का निर्वहर करते हुए मरीजों को त्वरित और समुचित इलाज उपलब्ध कराएं। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ, सिविल सर्जन सहित चिकित्सकों को दिए। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा स्वास्थ्य गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के संबंध में अवगत कराया गया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा के दौरान दवाओं की उपलब्ध की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मरीजों को नियमितद वाएं उपलब्ध कराएं तथा मॉनीटरिंग भी करें। हमें जिले को भी टीबी मुक्त बनाना है। बैठक में बताया गया कि जिले में 1303 टीबी रोगी है, जिनका उपचार किया जा रहा है। जिले में 782 निक्षय मित्र बनाए गए हैं तथा 6981 फूड बास्केट वितरित किए गए हैं। मातृ-शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए तथा उनकी नियमित जांच भी की जाए। सभी गर्भवती महिलाओं का संस्था प्रसव हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि प्रतिमाह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा एएनसी की विस्तृत समीक्षा की जाती है। स्वास्थ्य अधिकारियों को इसमें सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में राज्यमंत्री श्री पटेल ने जिले में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के साथ ही सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उनमें उपलब्ध संसाधनों तथा उपकरणों, स्वास्थ्य अमला आदि की जानकारी ली। राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा बैठक में जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थिति, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, धात्री महिलाओं का पंजीयन, एसएनसीयू, एनआरसी, मौसमी बीमारियों, दस्तक अभियान सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ, चिकित्सा अधिकारी तथा बीएमओ उपस्थित रहे।