सागर देवरी
रिपोर्टर सतीष सेन




केसली जनपद पंचायत सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम जनपद पंचायत की लापरवाही की भेंट चढ़ गया
और चारों तरफ पानी पानी नजर आ रहा है
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल
किस तरह केसली जनपद पंचायत की ध्वजारोहण कार्यक्रम में मंच पर विराजमान है के इसलिए जनपद पंचायत अध्यक्ष केसली तहसीलदार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं एवं प्रशासन



मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक केसली जनपद पंचायत में अव्यवस्थाओ में मनाई स्वतंत्रता की बर्षगांठ
केसली – जनपद पंचायत का कुप्रबंध
आया सामने



नेताओ की खातिर में कोई कमी नहीं रही… प्रोग्राम का एक वीडियो भी सुर्खियों में है… और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
| आजादी को भले ही वीर सपूतो ने अपने खून से सींचा हो पर लापरवाह अधिकारियो को इसकी कोई परवाह नहीं है… जहाँ पूरा देश में गुरुवार के दिन आजादी को पुरे जोश में जी रहा है तो वही सागर जिले के केसली जनपद पंचायत का सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम जनपद पंचायत की लापरवाही की भेट चढ़ गया… राष्ट्रीय त्यौहार को त्यौहार ना मानकर ओपचारिकता से संपन्न कराने के चलते आयोजन ही फ्लॉप हो गया…
कई दिनों से तैयारी कर रहे बच्चो की तैयारी धरी रही और वह निराश होकर लौट आय… दूसरी तरफ नेताओ की खातिर में कोई कमी नहीं रही… प्रोग्राम का एक वीडियो भी सुर्खियों में है… और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है