


मंडीदीप। शहर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका मंडीदीप सहित जगह जगह ध्वजारोहण किया गया, देश भक्ति के जयकारों के साथ नगर मैं निकाली तिरंगा यात्राएं, मुस्लिम समाज के प्रवक्ता अतीक अहमद ने बताया मुस्लिम समाज द्वारा, वार्ड नंबर 23 स्थित शहर की सबसे बड़ी जामा मस्जिद से लगातार 6 वर्षों से युवा नेता बिट्टू पठान के द्वारा तिरंगा यात्रा निकल जा रही है, यात्रा की अध्यक्षता सरफराज खान द्वारा की गई जिसमें, प्रमुख सहयोगी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अली की टीम सहित समाज के युवाओं ने एक दूसरे का सहयोग कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया, रैली का समापन पुरानी ईदगाह मंगल बाजार किया गया मंच का कुशल संचालन कांग्रेस जिला महामंत्री अब्दुल रहीम खान ने किया, जिसमें मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सोहेल खान मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान हाजी शौकत अली, संरक्षक असलम पठान पूर्व पार्षद अख्तर अली, श्री हिंदू उत्सव समिति सचिव अशोक भार्गव दिलीप जैन धर्मेंद्र जैन समाज सेवी सच्चिदानंद सिंह नौशाद पटेल नयापुरा अख्तर खान साहब नजर हुसैन पत्रकार धर्मेंद्र गोस्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नफीस खान वाजिद खान गुड्डू रमजान शादाब लाल सहित सभी धर्म के लोग सम्मिलित हुए,