78 वा स्वतंत्रता दिवस पर प्रोगेसिव पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा सुल्तानपुर में ध्वजा रोहण किया गया,



ध्वज अध्यक्ष श्री चरण लाल विश्वकर्मा जी द्वारा फहराया गया साथ ही सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए,श्री
अब्दुल्ला खां, प्रेमनारायण शर्मा जीने कविता पाठ किया, श्री जी डी यादव जी ने गाय की अवस्था पर बहुत ही
मार्मिक उध्वोधन दिया इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के सभी सदस्य सम्मिलित रहे संस्था के
सचिव राजीव श्रीवास्तव द्वारा सेवानिवृत्त साथियों का आभार व्यक्त किया गया