


भारत माता की प्रतिमा लोकार्पण में कांग्रेसियों ने किया व्यवधान पैदा,
भाजपाई कांग्रेसी हुए आमने-सामने
एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप
भाजपाइयों ने लगाया राष्ट्रगान के अपमान का आरोप
कांग्रेस ने विधायक की उपेक्षा का लगाया आरोप
रायसेन जिले के बेगमगंज में नगर पालिका परिषद द्वारा सीएम राइज स्कूल के सामने भारत माता की प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसको लेकर सेंट थॉमस कॉन्वेंट का बैंड दल और विद्यार्थी हाथों में तिरंगे लिए हुए अतिथियों का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अचानक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आए और प्रतिमा लोकार्पण में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल को सा सम्मान आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर हंगामा करने लगे वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे लगाने लगे, इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा धार्मिक मंत्रों के उच्चारण के बीच प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए इसी बीच विद्यार्थियों द्वारा बैंड दल के साथ सुर ताल मिलाते हुए राष्ट्रगान शुरू किया लेकिन धरना दे रहे हैं कांग्रेसी बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे।
जहां कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं हुआ वहीं भाजपाइयों का कहना था की नगर पालिका अपने कार्यक्रमों के लिए स्वतंत्र है और कार्यक्रम में सभी कांग्रेस भाजपा के पार्षदों को आमंत्रित किया गया था।कांग्रेसियों को भारत माता की मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवधान पैदा नहीं करना था उन्होंने यही भी आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया जिससे कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई है वहीं कांग्रेसियों ने राष्ट्रगान का अपमान भी किया है जिसको लेकर भाजपाइयों ने एक ज्ञापन एसडीएम और पुलिस को देकर एक दर्जन लोगों पर कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की कर चोट पहुंचाने भारत माता की मूर्ति के लोकार्पण में व्यवधान पैदा करने, और राष्ट्रगान के अपमान का मामला दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेसियों ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने मूर्ति का विरोध नहीं किया है कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं देने का विरोध किया है। उन्होंने भी एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेस विधायक की उपेक्षा का आरोप लगाया।
एसडीएम सौरभ मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे और विधायक देवेंद्र पटेल की चर्चा कर ज्ञापन लिया इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ
एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि ज्ञापन देने के लिए उन्हें पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई, जिस समय कांग्रेसी ज्ञापन देने आए तब सभी राजस्व अधिकारी हर घर तिरंगा अभियान के तहत सो फीट ऊंचाई पर फहराए गए तिरंगा झंडा कार्यक्रम में शामिल थे।

🇮🇳धरना प्रदर्शन 🇮🇳
आज सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के बेगमगंज में नगरपालिका द्वारा भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया जिसमें विधायक
श्री देवेन्द्र जी पटेल को ना आमंत्रण दिया ,और ना ही जो नाम शिलालेख लगाया गया उस पर नाम अंकित नही किया गया। नगरपालिका द्वारा एवं प्रशासन के द्वारा संवैधानिक पद का अपमान किया गया। जिसके विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया एवं
जिसमें समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दोषी कर्मचारीयो के विरूद्ध कार्यवाई करने को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया।