Post Views: 1,185
UP में सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित हरिद्वार की गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कर्ज बहुत ज्यादा हो चुका था। इसलिए दोनों जान दे रहे है। सौरभ का शव बरामद हो गया है। मोना की लाश की तलाश जारी है।
