हर घर तिरंगा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के अंतर्गत बम्होरी पुलिस ने किया रैली का आयोजन

हर घर तिरंगा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के अंतर्गत बम्होरी पुलिस ने किया रैली का आयोजन


रायसेन
बम्होरी 12/08/24 सोमवार
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन एवं गृह विभाग के दिशा निर्देशों के पालन में डीजीपी महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशों में इन दिनों हर घर तिरंगा, आजादी के रंग खाकी के संग, हर घर तिरंगा 2024 इत्यादि नाम से अभियान म प्र पुलिस इकाइयों द्वारा चलाया जा रहा है ताकि आजादी के उन मूल्यों को जीवंत कर देश भक्ति की लहर हर घर हर नागरिक में फैलाई जा सके एवं आगामी 15 अगस्त का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से प्रत्येक घर में तिरंगा लगाया जाकर देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया जा सके ।

इसी अभियान के तारतम्य में  रायसेन  जिले के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खारपुसे के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संपूर्ण रायसेन पुलिस द्वारा यह अभियान हर थाना स्तर पर चलाए जा रहे है 

इसी क्रम में थाना बम्होरी अंतर्गत थाना प्रभारी आरके चौधरी एवं संपूर्ण थाना स्टाफ एवं कस्बा बम्होरी के स्कूली बच्चों एवं प्राचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं एवम आम नागरिकों के साथ संपूर्ण कस्बे के प्रमुख मार्गो चौक चौराहों पर देशभक्ति की धुन के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया रैली संपूर्ण कस्बे में पैदल मार्च करती हुई देशभक्ति के नारों के साथ प्रमुख मार्गो से घूम कर संपन्न हुई इस अवसर पर समस्त कस्बा वासियों ग्रामवासियों स्कूली बच्चों अभिभावको को एवं समस्त नागरिकों को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने हेतु एवं देशभक्ति की भावनाओं आजादी के मूल्यों इत्यादि को जगाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि आगामी 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस 2024 का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम एवं देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया जा सके एवं आम जनमानस में देशभक्ति की भावना का संचार किया जा सके । रैली में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी आर के चौधरी के साथ थाना बमोरी पुलिस स्टाफ कस्बा बम्होरी के पीएम राइज़ स्कूल प्राचार्य राजेश शर्मा जी, सिद्धि विनायक स्कूल बम्होरी के संचालक श्रवण पटेल एवं समस्त स्कूल स्टाफ तथा छात्र छात्रा, आम नागरिक बंधुओ ने तिरंगा रैली यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।।

Author

Next Post

सुल्तानपुर बीच बस स्टाप पर शराबी का शराब पीने का वीडियो वायरल

Mon Aug 12 , 2024
Post Views: 208 सुल्तानपुरबीच बस स्टाप पर शराबी का शराब पीने का वीडियो वायरल कानून व्यवस्था पर उठे सवालपुलिस का नही कोई डरबीच बस स्टैंड रोड पर शराबी बैठ कर पी रहा शराब बस स्टैंड पर खुलेआम एक शराबी ने बियर की केन रखकर डिस्पोजल से पी शराबकानून व्यवस्था चौपट […]

You May Like

error: Content is protected !!