बिल्ली को बिठालोगे दूध की निगरानी पर तो पिएगी नही तो झूठा जरूर करेंगी

बिल्ली को बिठालोगे दूध की निगरानी पर तो पिएगी नही तो झूठा जरूर करेंगी

एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है सुल्तानपुर में मूंग खरीदी का फर्जी बाडा

राम चरण मैथिल सुल्तानपुर

पवन मिश्रा पर हुई थी मूंग खरीदी घोटाले पर कार्यवाही उसी ने फिर तुलवाई रातों रात खराब मूंग फिर दिखा मूंग खरीदी केंद्र वियर हाउस पर फिर तोली गई खराब मूंग

सरकार की मंशा होती है किसानों को उसकी मेहनत का सही मूल्य प्रदान करना लेकिन उसके विपरीत नगर सुल्तानपुर में समर्थन मूल्य पर सरकार की खरीदी का जो फर्जी वाड़ा देखने को मिलता है उसकी चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में होती है नगर सुल्तानपुर में दो सोसाइटी भीमपुर कंजाई और चैंप्पनर सोसाइटी उसी के अधीन दोनो बायर हाउस में सरकार की मूंग खरीदी का काम संचालित रहा लेकिन एक वेयरहाउस में तो भारी अनियमिताएं देखने को मिली चैंप्पानर सोसाइटी के रघवंशी वियर हाउस की खराब रिजेक्ट हुई मूंग को भीमपुर सोसाइटी के वियर हाउस में पवन मिश्रा के द्वारा रातों रात तुलवाया गया सूत्रों से मिली जानकारी पवन मिश्रा के द्वारा सोसाइटी प्रबंधक की मिली भगत से व्यापारियों का खराब मूंग तुलवाया गया है जिससे सरकार को फिर लाखो का नुकसान उठाना पड़ सकता हे जब ये भ्रष्ट पवन मिश्रा पर निलंबन की कार्यवाही हुई थी तो ये बहाल कब हुआ और हुआ तो फिर उसी सोसाइटी का प्रभार क्यों दिया गया जो इससे स्पष्ट होता हे फिर भ्रष्टाचार फिर घोटाला वही सूत्र बताते हे इस वियर हाउस पर तुलाई के समय किसानों से 200 से 300 रुपए लेकर दागी काली मिट्टी युक्त मूंग 8545₹ लेकर सरकार को चूना लगाने का एक बार फिर षड्यंत्र रचा जो नजर आ रहा है सोसाइटी संचालक एवं उनके कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से साठ गांठ करते हुए जिस तरह से मूंग तूलाई गई वह मानक है जिस पर सरकार को भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है हर बार एक ही समिति को खरीदी का दायित्व प्रदान करना भ्रष्टाचार का समावेश नजर आता है आखिर कार ये भ्रष्ट पवन मिश्रा को ही इस सोसाइटी में ही क्यों मूंग तुलाइ का कार्य सोपा जाता है अगर नही सोपा गया तो वियर हाउस में पवन मिश्रा क्यों दिखाई दिया जिसके फोटू वीडियो भी तुलाईं केंद्र पर देखे गई गए वही 1 वर्ष पूर्व में भी मंगलम वियर हाउस में मूंग घोटाले की खबर सामने आए थे जिसमे जिसमे मूंग चोरी होने की भी जानकारी प्राप्त हुई थी वही भ्रष्टाचार करके ऐसा ही मामला फिर न दोहराया जाए क्यों की चोरी होने का कारण सीसी कैमरे न होना उस वियर हाहुस में सीसी कैमरा नही था और इस वियर हाउस में भी कैमरा दिखाई नही दिया अगर कैमरा लगा है तो सारा खेल मूंग घोटाले का दिखाई देगा के रातों रात बियर हाहूस में क्या क्या हुआ कोन आया कोन गया किसकी मूंग तुली व्यापारियों का कितना खराब माल तुला मूंग घोटाला हुआ या नहीं ये सब जांच सरकार को करवाना चाहिए और अगर वियर हाउस में केमरे क्यों नही लगाए गए इसकी जांच कर कार्यवाही होना चाहिए


शंकर वेयरहाउस का रिजेक्ट माल वैष्णवी वेयरहाउस में तोला गया पवन मिश्रा के द्वारा बताया गया के केंद्र प्रभारी अक्षय है जब हमारी टीम ने जानकारी उठाई तो केंद्र प्रभारी वेयर हाउस में नही दिखाई देते हैं और पूर्व में रहे प्रभारी पवन मिश्रा जिनको मंगलम वेयर हाउस के घोटाले में निलंबित किया गया था और फिर वही समिति सोसाइटी की देख-रेख कर रहे हैं और लगता है कि फिर से कोई बड़ा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया हो सरकार को तत्काल इस वैष्णवी लाजिस्टीक वियर हाउस की जांच करवाना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार करने वालो का भ्रष्टाचार घोटाला उचजागर हो और सरकार लाखो के होने वाले नुकसान से बच सके

Author

Next Post

हर घर तिरंगा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के अंतर्गत बम्होरी पुलिस ने किया रैली का आयोजन

Mon Aug 12 , 2024
Post Views: 1,607 हर घर तिरंगा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के अंतर्गत बम्होरी पुलिस ने किया रैली का आयोजन रायसेनबम्होरी 12/08/24 सोमवारमाननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन एवं गृह विभाग के दिशा निर्देशों के पालन में डीजीपी महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशों में इन दिनों […]

You May Like

error: Content is protected !!