जर्जर सड़कों पर नपा और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन

जर्जर सड़कों पर नपा और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन

गड्ढों में भरे पानी में बैठे पार्षद, बेसरम के पौधे दिखाकर कहा शर्म करो सरोकारभारतीय जनता पार्टी शासित गुना नगरपालिका क्षेत्र में विपक्षी दल कांग्रेस पार्षदों ने सड़कों की जर्जर हालत की ओर प्रशासन और नगरीय निकाय का ध्यान आकर्षित कराने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जनता से वोट लेना तो जानती है, लेकिन उनकी मूलभूत सुविधाओं तक का ध्यान नहीं रखा जाता है। पार्टी ने मतदाताओं खासकर महिलाओं को प्रलोभन देने वाली योजनाओं के प्रति सचेत करते हुए 12 सौ में जाओगे तो ऐसी ही जर्जर सड़कें पाओगे का नारा भी दिया है। नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में जयस्तम्भ चौराहा और एबी रोड क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन के दौरान विपक्षी पार्षद जर्जर सड़क के गड्ढों में भरे पानी के बीचों-बीच बैठ गए। साथ ही गड्ढों में बेसरम के पेड़ रखकर नगरपालिका और भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस पार्षदों के मुताबिक नगरपालिका और प्रदेश सरकार की बेशर्मी का नतीजा है कि जनता परेशान हो रही है, लेकिन उन्हें सड़कों के गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। शहर में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे गड्ढों में पानी भर गया है। कई जगह कीचड़ होने की वजह से स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। शहर के अधिकांश गली-मोहल्लों में गड्ढे हैं, जो आम नागरिकों की परेशानी का सबब बने हैं, लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष को दिखाई नहीं देते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि परिषद का गठन हुए दो वर्ष बीत चुके हैं जब तक नगरपालिका अध्यक्ष ने जर्जर सड़कों का जायजा तक नहीं लिया, जिससे पता चल सके कि कहां-कहां नागरिकों को परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के नागरिकों से आव्हान किया कि प्रलोभन से दूर रहकर ऐसी सरकार बनाएंगे जो लोगों को न्याय और संसाधन उपलब्ध करा सके।

Author

Next Post

गुना फ्लाईंग एकेडमी के नजदीक क्रैश हुआ एयरक्राफ्टतकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा, दो पायलट जख्मी

Sun Aug 11 , 2024
Post Views: 590 गुना फ्लाईंग एकेडमी के नजदीक क्रैश हुआ एयरक्राफ्टतकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा, दो पायलट जख्मी मध्यप्रदेश के गुना शहर में रविवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर टेस्ट ड्राईव के दौरान तकनीकी खराबी के चलते एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। जानकारी सामने आई है कि […]

You May Like

error: Content is protected !!