रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया



। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल तथा सांची विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं तथा लाड़ली बहनों को संबोधित किया। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा भी जिले में लाड़ली बहना योजना तथा स्व-सहायता समूहों के क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में 51 बहनों द्वारा स्वास्थ्य राज्यमंत्री, सांची विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष सहित कुल 51 भाईयों को एक साथ राखी बांधी गई। भाईयों द्वारा उपहार स्वरूप शगुन तथा एक-एक पौधा भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उद्बोधन तथा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।




