हर घर तिरंगा अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी हो- कलेक्टर श्री दुबे
अभियान के तहत जिले में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक होगीं विभिन्न गतिविधियां
रायसेन, 09 अगस्त 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिले में हर घर तिरंगा अभियान के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी हो, जन-जन को इस अभियान से जोड़ा जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने अभियान के तहत 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 10 अगस्त को रायसेन जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में तिरंगा संगीत कार्यक्रम तथा तिरंगे पर केन्द्रित विशेष सभा का आयोजन किया जाए। इसी प्रकार 11 अगस्त को जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में साईकिल रैली का आयोजन किए जाने तथा 12 अगस्त को समस्त स्कूलों में प्रभात फेरी का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में सेल्फी प्वाइंट लगाए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि 13 अगस्त को जिले के समस्त हाईस्कूलों, हायर सेकेण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज विषय पर निबंध, रंगोली एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएं। तिरंगा केनवास का भी आयोजित किया जाए। सम्पूर्ण जिले में 14 अगस्त को तिरंगा मैराथन मार्च तथा तिरंगा दौड़ आयोजित की जाएगीं। इनमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड, रेडक्रास की भी सहभागिता होगी। साथ ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में तिरंगा चौपाल भी आयोजित की जाएगीं, जिसमें स्थानीय भजन मंडली द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
पीआरओ/स0क्र0 34/08-2024