राजलवाडी, पिपलई के ग्रामीण सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर ,ग्रामीण लामबंद होकर कई दफे कलेक्टर की जनसुनवाई में दे चुके हैं आवेदन पर फिर भी सुनवाई नहीं


रायसेन। जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत धनिया खेड़ी के अंतर्गत आने वाले राजल वाली और पिपराइच डैम की ओर जाने वाला रास्ता अभी तक नहीं बना बना है बारिश में सड़क के अभाव में इन गांवों के ग्रामीणों को घुटनों की इच्छा और आने-जाने की समस्या से नाभिकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है देश की आजादी 8 दशक भी जाने के बाद भी कई गांव ऐसे हैं जिनमें सड़के नहीं बनी इनमें काजल वाली और रिप्लाई दें वाला रोड भी शामिल है सांची विधानसभा का नेतृत्व वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री सहित भाजपा सांसद केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा करते हैं। ग्रामीण किशन लाल दीपेश सिंह, धनीराम बैरागी सीताराम प्रेम सिंह ज्ञान सिंह,हरप्रसाद, इमरान खान अखिलेश अकील खान रईस खान वसीम मेव आदि ने बताया किबम्होरी से राजलबाड़ी, पिपलई डैम की तरफ वाली सड़क नहीं बन सकी है। हमने जन प्रतिनिधियों से भी सड़क समस्या को लेकर अवगत करा दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है ।ऐसे में हमारी सड़क की जटिल समस्या आखिर कौन सुने.….. जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी आवेदन देकर सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं .पर किसी ने उनकी समस्या गंभीरता से हल नहीं की.पिछले10 सालों से वह जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार सैकड़ों अर्जियां देकर तंग आ चुके हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी समस्या जल्द नहीं सुनी गई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

Author

Next Post

विश्वआदिवासी दिवस मनाया:आदिवासी समाज महापंचायत द्वारा निकाली रैली तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,

Fri Aug 9 , 2024
Post Views: 232 रैली में जय जोहार जय भगवान बिरसा मुंडा एकलव्य ….आदिवासी जिंदाबाद के लगाए जयकारेरायसेन। शुक्रवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी राज गौंड ,सहरिया भील भिलाला संयुक्त महापंचायत द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।शुक्रवार को शहर में आदिवासियों ने पारंपरिक रूप से अपनी वेशभूषा में और […]

You May Like

error: Content is protected !!