Post Views: 226
@भोपाल पुलिस
थाना अयोध्या नगर द्वारा महिला से छेड़खानी व मारपीट करने वाले युवकों को चंद घंटों में पकड़ा-
बीती रात एक महिला के फ्लैट में घुस कर मारपीट और छेड़खानी का वीडियो वायरल हो रहा है, उपरोक्त घटना में दर्शित व्यक्ति एलएनसीटी कॉलेज के छात्र है, एवं आपस में पड़ोसी है,जिनका पूर्व से विवाद चला आ रहा हैl
उपरोक्त घटना के पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला की तरफ़ से छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में रात्रि में ही अपराध पंजीवृद्ध किया जा चुका है एवं आरोपीयो की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।