जबलपुर
ध्वस्त हुआ फिल्म अभिनेता ‘प्रेमनाथ’ के सपनों का थिएटर
जर्जर होने के चलते और हादसों की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने गिराया “एंपायर” थिएटरकई सालों से जर्जर हालत में था एंपायर थिएटरफिल्म अभिनेता प्रेमनाथ ने 1952 में खरीदा था एंपायर थिएटर

1918 में हुआ था एंपायर थिएटर का निर्माणजबलपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित था एंपायर थिएटर
कभी एंपायर थिएटर में फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने की लगा करती थी होड़साल 1952 में राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने किया था अंपायर टॉकीज का उद्घाटन
अपने ज़माने के सुपरस्टार और शोमैन राजकपूर के साले थे फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ

.सर्किट हाउस नंबर एक के सामने स्थित एंपायर थिएटर की 106 साल पुरानी जर्जर इमारत तो गिरा दिया गया एंपायर थिएटर का भवन काफी जर्जर हो चुका था दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी हाल ही में सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों और रीवा में चार बच्चों की मौत हो गई जिसे देखते हुए एतिहाद के तौर पर जिला प्रशासन ने एंपायर थिएटर को गिराने का निर्णय लिया अधिकारी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई
वर्ष 1918 में बना था थिएटर फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की जुड़ी थी यादें
एंपायर थिएटर का निर्माण वर्ष 1918 में किया गया था उस समय यहां पर अंग्रेज डांस करने के लिए आते थे कालांतर में अंग्रेज महिला मैडम विलेमी ने यहां पर फिल्म का प्रदर्शन करना शुरू किया वर्ष 1952 में फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ में एंपायर थिएटर को खरीद लिया फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ यहां पर अक्सर आया करते थे उनका थिएटर के कर्मचारियों से भावनात्मक लगाव था वर्ष 1998 में थिएटर को बंद कर दिया गया प्रेम नाथ की मृत्यु के बाद थिएटर उनके पुत्र मोंटी को मिला लेकिन वर्ष 2008 में सेना ने थिएटर को अधिग्रहण कर लिया इसके बाद आज की गई कार्रवाई और थिएटर को जिला प्रशासन नगर निगम ने तोड़ दिया गया
