पेंशनर एसोसिएशन तहसील सुल्तानपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई,



,दिनांक 5 अगस्त को पेंशनर एसोसिएशन तहसील सुल्तानपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें पेंशनर्स द्वारा सेवानिवृत्त, श्री राकेश शर्मा जी,का जन्मदिन मनाया गया, साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाना निश्चित किया गया,इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चरण लाल विश्वकर्मा, फकीर चन्द राजपूत, राजीव श्रीवास्तव, प्रेम नारायण शर्मा, मेहफूज उर्र,रहमान, मुती ,उर्रहमान,शब्बीर हसन, के के साहू, घनश्याम विश्वकर्मा, हल्के सिंह धाकड़,सतराम दास लोंग वानी ने, हार फूल माला पहना कर बधाई दी शुभकामनाएं दी