कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रविवार को ग्राम पग्नेश्वर पहुंचकर बेतवा नदी के तटीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया

जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों तथा जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रविवार को ग्राम पग्नेश्वर पहुंचकर बेतवा नदी के तटीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जलभराव पर नजर बनाए रखने और आपात स्थिति उत्पन्न होने पर राहत कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत कलेक्टर श्री दुबे द्वारा हलाली जलाशय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय के वर्तमान जलस्तर तथा जलसंग्रहण क्षमता की जानकारी लेते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Author

Next Post

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में बरेली स्थित सिविल अस्पताल में कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

Sun Aug 4 , 2024
Post Views: 259 लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में बरेली स्थित सिविल अस्पताल में कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में नगरपरिषद बरेली अध्यक्ष श्री हेमंत चौधरी भी शामिल हुए। शिविर में एम्स हास्पिटल भोपाल की डॉ. आकांक्षा चौधरी […]

You May Like

error: Content is protected !!