मंत्री श्री राजपूत मृतक बच्चों के परिजनों से मिले, जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

सागर जिले की रहली विधानसभा के शाहपुर पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री राजपूत मृतक बच्चों के परिजनों से मिले, जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख तथा घायलों को एक-एक लाख की सहायता राशि की स्वीकृत

जर्जर भवन, शासकीय इमारत की करें जांच,अब ना हो ऐसा हादसा :गोविंद सिंह राजपूत


सागर एमपी/ सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में हुई दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत तथा दो बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल बच्चों तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज करने निर्देश दिए ।सागर विधायक शैलेंद्र जैन ,भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जहर सिंह , अभिषेक दीपू भार्गव आदि उपस्थित रहे

शाहपुर पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात


जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात के उपरांत मंत्री श्री राजपूत शाहपुर पहुंचे जहां घटनास्थल तथा मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुखी परिजनों को ढाढस बाधया।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है हम सब भाजपा परिवार दुखी परिवार के साथ है इस दुख की घड़ी में सभी लोगों की सहायता करने के लिए उनके साथ है मंत्री श्री राजपूत ने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा घटना में जिन बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा जो बच्चे घटना में घायल हुए हैं उन्हें एक – एक लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है ।

सभी पुराने भवनों शासकीय इमारत की करें जांच

मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर दीपक आर्य सहित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सभी अधिकारी ऐसे जर्जर मकान ,सरकारी इमारत को की जांच करें तथा चिन्हित करें साथ ही ऐसे स्थान पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित ना किया जाए जो भी मकान जर्जर, शासकीय इमारत आदि जर्जर अवस्था में है उनके आसपास आमजन, खास तौर से बच्चे ना जाएं इसके लिए दिशा निर्देश जारी करें।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अधिक वर्षा के कारण कई जर्जर मकान गिरने जैसे हालात में है इसलिए वहां की जांच करवा कर अधिकारी कार्रवाई करें।
मंत्री श्री राजपूत ने आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि बरसात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर धार्मिक या अन्य आयोजन करें किसी भी कच्ची इमारत, जर्जर भवन के आसपास कोई भी आयोजन न करें ताकि इस तरह का हादसा ना हो। मंत्री श्री राजपूत मुक्तिधाम पहुंचे जहां दिवंगत बच्चों के अंत्येष्टि में शामिल होकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

Author

Next Post

कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रविवार को ग्राम पग्नेश्वर पहुंचकर बेतवा नदी के तटीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया

Sun Aug 4 , 2024
Post Views: 705 जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों तथा जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा रविवार को ग्राम पग्नेश्वर पहुंचकर बेतवा नदी के तटीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जलभराव […]

You May Like

error: Content is protected !!