रायसेन सुल्तानपुर

आज सुल्तानपुर वार्ड नंबर दस में युवक ने अपने ही घर में रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करली
मिर्तक भगवान सिंह उर्फ भूरा पिता छोटे राम धुर्वे 30 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी पर झूल कर आत्मा हत्या करली थाना सुल्तानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को रस्सी से उतार कर मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर अस्पताल भेजा पोस्ट मार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सोपकर मामले की विवेचना कर रही है आत्महत्या का कारण अज्ञात है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है थाना सुल्तानपुर के वार्ड नं 10 की घटना