पत्नी के प्रेमी की पति ने दोस्त के साथ मिलकर पानी में डूबा कर की हत्या!…पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार!

..पत्नी के प्रेमी की पति ने दोस्त के साथ मिलकर पानी में डूबा कर की हत्या!
…पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार!
…सुहाग रात से ही पति को पत्नी पर था शक
….पत्नी से पति बोलता था तेरे गुप्तांग में नहीं है कौमार्य
… सुल्तानगंज पुलिस ने सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा

सुल्तानगंज पुलिस ने आज एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है।
खबर रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजाधार पड़रिया से है जहां पर 30 जुलाई मंगलवार के दिन सुबह-सुबह दूधई नदी में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त सुनेटी गांव निवासी दीपक अहिरवार के रूप में की गई। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे केवल जल जीवों द्वारा उसका चेहरा और सीना नोच लिया था। आरोपियों ने दृश्यम फिल्म की तर्ज पर षड्यंत्र रचकर पानी में डुबोकर युवक की हत्या को अंजाम दिया था। जिससे लोग हत्या को हादसा समझे।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। फिर यहीं से पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और पुलिस को पहले ही कड़ी में पता चला कि मृतक एक अच्छा तैराक था। तैराक पानी में डूब के आसानी से नहीं मर सकता। यहीं से पुलिस को हत्या की आशंका हुई और फिर पुलिस को जांच में परते दर परते आरोपियों के नजदीक तक पहुंचती गई। साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सागर मोती नगर थाना क्षेत्र से लालू अहिरवार पिता दुर्जन अहिरवार और जैसीनगर थाना क्षेत्र के गांव मिडवासा से अभिषेक अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार को गिरफ्तार किया ।
आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की पूछताछ करने पर आरोपी लालू अहिरवार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया मेरी शादी 3 माह पहले हुई थी सुहागरात के समय जब मेने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाया तब मुझे एहसास हुआ कि उसमें कौमार्य नही हैं। तब से मुझे मेरी पत्नी के चरित्र पर शक था। आगे उसने बताया पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ गई तो उसने अपनी बहिन के देवर दीपक अहिरवार से संबंध होना बताया। तभी से लालू अहिरवार पत्नी के प्रेमी दीपक अहिरवार को अपने रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचने लगा 29 जुलाई को अपने जीजा अभिषेक अहिरवार के साथ आकर मृतक दीपक अहिरवार को आरोपी लालू अहिरवार ने फोन करके बुलाया और मृतक के साथ पड़रिया राजाधार गांव के पास नदी पर शराब पार्टी की गई इसके बाद उसको दूधी नदी में लालू अहिरवार और अभिषेक अहिरवार ने पानी में डूबा कर हत्या को अंजाम दिया वहीं मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गए मोबाइल को आरोपियों ने पत्थर से फोड़ने का प्रयास किया किंतु पत्थर से फोड़ते वक्त मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं। वहीं हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य को भी एकत्रित करने में जुटी है।

Author

Next Post

अपने ही घर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

Sun Aug 4 , 2024
Post Views: 671 रायसेन सुल्तानपुर आज सुल्तानपुर वार्ड नंबर दस में युवक ने अपने ही घर में रस्सी का फंदा गले में डालकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करलीमिर्तक भगवान सिंह उर्फ भूरा पिता छोटे राम धुर्वे 30 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी पर झूल कर आत्मा हत्या करली […]

You May Like

error: Content is protected !!