महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
शाजापुर:बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स के कर्मचारी द्वारा महिला का नहाते हुए वीडियो बनाए जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पीडि़ता कोतवाली थाने पर कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर के समीपस्थ ग्राम में रहने वाली महिला का बच्चा जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है। शनिवार को महिला पास ही में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स में नहाने के लिए गई। इस दौरान जब महिला नहा रही थी तो उसकी काम्प्लेक्स कर्मचारी ने आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया। महिला ने वीडियो बनाते हुए कर्मचारी को देखा तो उसने बाहर आकर अपने रिश्तेदारों को सूचना दी और हंगामा कर दिया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों का मोबाइल जप्तकर लिया गया।पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने काम्प्लेक्स कर्मचारी विनोद नाथ विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।