Post Views: 753
जिस नदी में बच्चें छलांग लगा रहे थे आज उसी स्थान पर दिखाई दिया मगर ।




रायसेन बाड़ी । क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी नालें उफान पर हैं बहीं बारना बांध भी लबालब भर जाने से उसके छह गेट शुक्रवार को दोपहर 12 बजे खोले गए। जिसके बाड़ी खुर्द और बाड़ी कलां को जोड़ने बाले बारना पुल पर नदी को बहती देखने बालों की भीड़ लग जाती हैं कल भी यहीं हुआं लोग खड़े थे और दो युवा लड़कों ने अपनी तैराकी का कौशल दिखाने के लिए पुल से छलांग लगा दी और सकुशल किनारे लग गये । लेकिन आज उसी स्थान पर नदी में जलीय जीव मगर के भी दर्शन हुए ।