सागर एमपी
सानौधा थाना अंतर्गत जटाशंकर घाटी पर कर और ट्रक की हुई टक्कर सवार 5 की मौत एक गंभीर



सागर के सनोधा थाना अंतर्गत जटाशंकर घाटी पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक की टक्कर हुई जिसमें पांच की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है जानकारी के मुताबिक परसोरिया का जैन परिवार सागर से अपने गांव परसोरिया जा रहा था वही दमोह से एक ट्रक सागर की ओर आ रहा था जहां जटाशंकर धाम घाटी पर दोनों की टक्कर हो गई कार में तीन महिलाएं एक बच्चा दो पुरुष सवार थे जिसमें से तीनों महिलाओं एक बच्चा और जैन परिवार के एक पुरुष की भी मौत हो गई वही एक गंभीर घायल है सूचना मिलने पर पुलिस और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है वहीं घायल को अस्पताल भेजा गया है।