मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार देवरी विधानसभा क्षेत्र के किसानो के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार पूर्व मंत्री हर्ष यादव

सागर एमपी
देवरी
सतीष सेन


मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार देवरी विधानसभा क्षेत्र के किसानो के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार पूर्व मंत्री हर्ष यादव

देवरी नगर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं नहीं रहते हैं अपने कार्यालय में उपस्थित एसडीएम तहसीलदार एवं अन्य विभाग के अधिकारी

कांग्रेस के पूर्व मंत्री हर्ष यादव किसानों के साथ पहुंचे एसडीएम कार्यालय उपस्थित नहीं मिली तहसीलदार और एसडीएम ज्ञापन लिया नायक तहसीलदार ने


देवरी कला/किसानो एवं आम नागरिको की विभिन्न मांगो को लेकर ब्लांक कांग्रेस कमेटी देवरी नें पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेंतृत्व में 11 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार देवरी को सौंपा कांग्रेस नें सरकार से मांग की है कि देवरी विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलो देवरी व केसली में किसानों को डी.ए.पी. और यूरिया खाद की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें बेहद परेषानी का सामना करना पड रहा है, बाजार में ब्यापारियों के द्वारा महगे दामों पर बेची जा रहीे है। डबल लॉक के साथ-साथ सोसायटियो के माध्यम से भी किसानों को डी.ए.पी. और यूरिया उपलब्ध कराया जाए। देवरी क्षेत्र में सोयावीन एवं उडद में पीला मैजिक और स्टेम फ्लाई रोग के कारण व बीमारियो के कारण अन्य फसले जैसे-मक्का,, मूॅंग, धान सहित उद्यानिकी फसलें पूर्णतः नष्ट हो चुकी है, जिसका शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा राषि उपलब्ध कराई जाये। देवरी विधानसभा के कृषकों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रीमियम जमा कर फसल बीमा कराया गया था। फसल बीमा की शर्तानुसार फसल नष्ट होने पर बीमा का लाभ दिये जाने का उल्लेख है। विगत दिनों किसानों द्वारा बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर फोन कर हुए नुकसान की षिकायत दर्ज कराना चाही, परन्तु कम्पनी द्वारा फोन नहीं उठाया गया। किसानों के प्रति लापरवाही पूर्ण कार्य करने वाली कम्पनी के विरुद्ध आवष्यक कार्यवाही कर, क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करते हुए फसल क्षतिपूर्ति राषि(बीमा राषि) किसानों को उपलब्ध कराई जाए। मौजूदा आधी तूफान के कारण देवरी बिधानसभा में क्षतिग्रस्त हुए हजारों घरो, फलदार वृक्षों कुंओं, एवं बंधानों सहित अन्य संपत्ति एवं सर्पदष, दुर्घटना मृत्यु, कुए में डूबने से हुए जनहानि सहित अन्य प्राकृतिक आपदा संबंधी प्रकरणों का सर्वे कार्य कराकर राहत राषि प्रदान की जायें। देवरी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में जगह-जगह रिस्क,जुआ फडो का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कई जिलो के जुआरी दाव लगाने आते है। देवरी एवं केसली विकासखण्ड में नषीले पदार्थ गांजा,स्मेक,एवं अबैद्य शराब का बडे पैमाने पर ब्यापार किया जा रहा है, देवरी विधानसभा ़क्षेत्र के सैकडों ग्रामो में अबैद्य शराब के ठेके संचालित किये जा रहे है। देवरी विधानसभा में जीर्ण-षीर्ण हो चुकी मुख्य सड़कों एवं वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुई ग्रामीण सड़कों, एवं पुलों की तत्काल मरम्मत कराकर ग्रामीणों की समस्यायें दूर की जायें। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की विस्तृत जॉच की जाये। देवरी नगर में व्याप्त गंदगी का उचित प्रबंधन न होने से नगर में गंदगी पूर्ण वातावरण निर्मित हो रहा है। नगर पालिका परिषद में आवष्यकता के अनुरुप सफाई कर्मचारी नियुक्त न होने से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था पूर्णतः चौपट है। देवरी नगर के मेन रोड पर जगह जगह गढढे है, बाजार वार्ड में यात्री बसे निकलने वाली सडक पर गढ्ढे है, जिससे दुर्घटना की संभावना है, नगर में स्ट्रीट लाईट/लेम्प बंद होने से नगरवासियो को बेहद परेषानियों का सामना करना पडता है।
मौजूदा बारिष व आंधी तूफान के कारण देवरी व केसली विकासखण्ड में विद्युत खम्बे एवं तार टूटने, ट्रांसफार्मर खराबी के कारण कई ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बंद है, जिसे तत्काल मरम्मत कराकर बहाल किया जाये। साथ ही लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाये। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा प्रदाय किए जा रहे आंकलित बिजली बिलो से आम नागरिक बेहद परेषान है नेषनल हाईबे 44 बेहद जर्जर अवस्था में है, (रीछई के पास, धुलतरा तिगड्डा पर, सुजानपुर के पास, चरगुवॉ तिगड्डा पर, घोषीपट्टी के पास) जगह जगह गढ्ढे होने से आय दिन लोग दुर्घटनाओ का षिकार हो रहे है, तत्काल मरम्मत कार्य किया जाये। टोल टेक्स कम्पनियों के द्वारा लोगो से भारी भरकम राषि बसूल की जा रही है, जिससे आम लोग बेहद परेषान है, सरकार के द्वारा तय कि गई राषि बसूल की जाए। साथ ही टोल कम्पनियों के द्वारा स्थानीय लोगो को पास जारी नही किये जा रहे है, जिससे लोग बेहद परेषान है। पूर्व मंत्री हर्ष यादव नें कहा कि उपरोक्त मांगो का शीघ्र निराकरण किया जावें, नही तो आगामी समय क्षेत्रवासियों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन की होगी। कार्यक्रम मेंं सैकडो किसान ग्राम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Author

Next Post

सुल्तानपुर: घाना कला में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही प्राथमिक शाला के बच्चो के लिए आई किताबे शिक्षकों की लापरवाही से भीगी हुई खराब वही बच्चो से धुलवाई गई टाट पट्टी

Fri Aug 2 , 2024
Post Views: 792 सुल्तानपुर: घाना कला में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही प्राथमिक शाला के बच्चो के लिए आई किताबे शिक्षकों की लापरवाही से भीगी हुई खराब वही बच्चो से धुलवाई गई टाट पट्टी बच्चो को न बाटते हुए शिक्षकों ने खंडर भवन में रखकर भीगाकर कर दी खराब लेकिन नही […]

You May Like

error: Content is protected !!