खसरा नंबर में समग्र आईडी व आधार कार्ड से लिंक करने में पटवारी सरपंच सचिव ने संभाला मोर्चा

खसरा नंबर में समग्र आईडी व आधार कार्ड से लिंक करने में पटवारी सरपंच सचिव ने संभाला मोर्चा

संवाददाता ललित लोधी

देवरी ( केकड़ा)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी कृषि भूमि खाता धारक, प्लॉट धारक, जिनका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, को अपने- अपने भूखण्ड एंव कृषि भूमियों के खसरा नंबरों में सम्ग्र आईडी व आधार कार्ड से लिंक करवाया जाकर ई-केवाईसी करवाया जाना अनिवार्य किया गया है, ताकि शासन द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले लाभों से भविष्य में वंचित न रहें। इसको लेकर पटवारी दीपक कटारे सरपंच सचिव खुद सेंटर पर पहुंचे, जहां पर किसानों की केवाईसी एवं आधार कार्ड लिंक
और मोबाइल नंबर लिंक करने का काम स्वयं कंप्यूटर पर बैठकर किया।
एमपी ऑनलाइन केंद्र, सीएससी कियोस्क के माध्यम से समग्र में ई-केवाईसी, खसरा लिंक तत्काल निशुल्क करना है, ताकि भविष्य में भूमि खसरा नंबर एवं शासन से मिलने वाली योजनाओं से लोग लाभांवित हो सकें। इसको लेकर उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि वह अन्य किसानों को इस संबंध में जागृत करें ताकि वह शीघ्रता से ई केवाईसी करा लें।

Author

Next Post

बंजर जमीन को हरा-भरा बनाकर आगामी पीढ़ी को दी जाएगी सौगात: उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अन्तर्गत मलकपुर में किया पौधरोपण

Thu Aug 1 , 2024
Post Views: 174 भोपाल/ 01 अगस्त 2024 उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलकपुर की बंजर जमीन को हरा-भरा बनाकर आने वाली पीढ़ी को सौगात के रूप में सौंपा जाएगा। पुराने जमाने के जो जंगल नष्ट हो गए और […]

You May Like

error: Content is protected !!