कांग्रेस नेता आरिफ अकील का निधन, भोपाल के निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
पूर्व मंत्री आरिफ अकील की पिछले साल हार्ट सर्जरी हुई थी। 72 साल के वरिष्ठ नेता की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई थी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया…
: बहुत क्षति भोपाल के लिए वे राजनीतिज्ञ ही नहीं हर वर्ग के लिए समर्पित व्यक्तित्व थे उन्होंने कभी भी मदद के लिए यह ने पूछा कि आप कहां रहते हैं बस हमेशा कहते थे काम बताओ कोई गरीबों को परेशान करे तो मुझे बताना आप बहुत याद आएंगे
ऐसे थे आरिफ अकील उनकी सादगी का दीवाना था सारा भोपाल उन्होंने अपने लिए कभी कुछ नही किया अगर किया तो भोपाल की गरीब अवाम के लिए
बोहोत याद आएंगे आरिफ अकील